कानपुर. हेड कांस्टेबल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. लाल बंगला के एनटू रोड पर रहने वाले हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा खपरा मोहाल से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर मंगलवार को जैसे ही ट्रेन आयी वह उसके सामने कूद गया. घटना की सूचनापर मौके पर पहुंची जीआरपी ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के परिजनों के मुताबिक हेड कांस्टेबल राहुल वर्मा हर्ष फायरिंग के मामले में 7-8 माह से निलंबित चल रहा था. इसी कारण वह काफी परेशान था. मानसिक तनाव के चलते तीन-चार दिन से उसका उर्सला अस्पताल में इलाज भी चल रहा था. राहुल 2006 बैच का सिपाही था. परिजनों का आरोप है मोहल्ले के कुछ लोगों ने उसे हर्ष फायरिंग में फंसा दिया था. इस मामले जांच चल रही थी. कई बार अफसरों से बहाली के लिए मिला भी लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की. धीरे- धीरे वह डिप्रेशन में चला गया.
चकेरी के लाल बंगला स्थित एनटू रोड में किराए के मकान में रहता था. घर में उसकी पत्नी बबली, 9 साल का बेटा कुणाल व 5 साल की बेटी है.परिजनों का कहना है कि जिस समय वह निलंबित हुआ था उस दौरान वह बेकरगंज में तैनात था. घटना के बाद से परिजनों ने का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी