Loading election data...

अलीगढ़: पारिवारिक विवाद के चलते हेड कॉन्स्टेबल ने फांसी पर लटक कर दी जान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह बन्नादेवी थाने में तैनात थे. वह अपने परिवार के साथ सुरक्षा विहार कॉलोनी में बने सरकारी आवास मकान नंबर 97 में रह रहे थे. रणवीर सिंह रहने वाले आगरा जनपद के थाना किरावली के पूरामना गांव के थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 11:43 AM

अलीगढ़ . यूपी के अलीगढ़ में पारिवारिक विवाद के चलते हेड कांस्टेबल ने पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय पत्नी और बच्चे आगरा गए थे. पुलिस के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते हेड कांस्टेबल ने घातक कदम उठाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना थाना बन्नादेवी क्षेत्र के सुरक्षा विहार कॉलोनी की है. सरकारी आवास में रह रहा था. हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह बन्नादेवी थाने में तैनात थे. वह अपने परिवार के साथ सुरक्षा विहार कॉलोनी में बने सरकारी आवास मकान नंबर 97 में रह रहे थे. रणवीर सिंह रहने वाले आगरा जनपद के थाना किरावली के पूरामना गांव के थे. बताया जा रहा है कि देर रात हेड कांस्टेबल ने कमरा बंद करके पंखे पर फांसी लगाकर जान दे दी. दरवाजा अंदर से बंद था.

8 दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी

बन्नादेवी क्षेत्र में ही गार्ड की नौकरी कर रहे मोहम्मद गुलफाम से श्वेता नाम की कथित महिला कांस्टेबल द्वारा पुलिस को सूचना देने के लिए कहा गया. श्वेता ने खुद अपना मोबाइल बंद होने की बात कही. इस दौरान मोहम्मद गुलफाम ने अपने फोन नंबर से पुलिस पीआरवी को सूचना दी. रणवीर सिंह करीब 2 वर्ष से डीसीआरबी कार्यालय अलीगढ़ में नियुक्त था. जो परिवार सहित अपने सरकारी आवास में रहता था. 8 दिन पूर्व ही इनकी पत्नी तथा एक बेटा और एक बेटी अपने मायके चले गये. घटना के समय रणवीर सिंह का परिवार साथ नहीं था. क्षेत्राधिकारी द्वितीय पुनीत द्विवेदी ने बताया कि हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह अपने आवास पर अकेले थे.

श्वेता नाम की महिला से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस को आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई. पत्नी और बच्चे अपने मायके आगरा गए हुए थे. वहीं, सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी द्वितीय और फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंच मुआयना किया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पड़ोसियों से बातचीत करने पर मामला पारिवारिक विवाद के चलते सामने आया है. क्षेत्र अधिकारी द्वितीय ने बताया कि घटना को लेकर विस्तृत जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार द्वारा घटना पर शोकाकुल परिवार के साथ संवेदना प्रकट की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई है. हेड कांस्टेबल के परिजन मोर्चरी पर आ गए हैं. घटना को लेकर कथित हेड कांस्टेबल श्वेता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट- आलोक सिंह, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version