Slums के बच्चों के लिए लगाया गया हेल्थ कैंप, समाज की मुख्य धारा में लाने का हो रहा है प्रयास
बिभर्ते पाठशाला में स्लम्स के बच्चों के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया. डॉ विनय प्रकाश जी और उनकी सहयोगी टीम के सदस्यों ने इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
![Slums के बच्चों के लिए लगाया गया हेल्थ कैंप, समाज की मुख्य धारा में लाने का हो रहा है प्रयास 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-11/4012afde-95f0-4dcf-91b4-c47788ccb897/health_camp_1.jpg)
बिभर्ते पाठशाला में स्लम्स के बच्चों के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया
ऐसे बच्चों को समाज के सबसे निचले तबके को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास कर रही है
इस हेल्थ कैंप में बच्चों का हेल्थ चेक अप किया गया.
एनजीओ लगातार अपनी जिम्मेदारी को निभा रही है
डॉ विनय प्रकाश जी और उनकी सहयोगी टीम के सदस्यों ने इस कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया