झारखंड : फाइलेरिया रोधी दवा खाने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में एडमिट, सभी बच्चे खतरे से बाहर
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बच्चों को लेकर एक के बाद एक सात एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. 32 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित बच्चे अयान आलम के पिता दाऊद शेख ने बताया कि आज स्कूल में बच्चों को जबरन 3-3 गोली खिलाया गया.
राजमहल (साहिबगंज): झारखंड के साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के बाबूटोला प्राथमिक विद्यालय हरेराम टोला में फाइलेरिया रोधी दवा खाने से लगभग 40 बच्चे बीमार पड़ गये हैं. बच्चों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 32 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिभावक दाऊद शेख ने बताया कि आज स्कूल में बच्चों को जबरन 3-3 गोली खिलाया गया. दवा खाने के बाद से ही कुछ बच्चे पेट दर्द तो, कुछ बच्चे उल्टी के शिकार होने लगे. कोई-कोई बच्चा सिर दर्द करते हुए कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया. इसके बाद बच्चों को अस्पताल लाया गया. इस संदर्भ में डॉक्टर उदय ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.
32 बच्चे अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात करीब नौ बजे बच्चों को लेकर एक के बाद एक सात एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल पहुंची. 32 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित बच्चे अयान आलम के पिता दाऊद शेख ने बताया कि आज स्कूल में बच्चों को जबरन 3-3 गोली खिलाया गया. दवा खाने के बाद से ही कुछ बच्चे पेट दर्द तो, कुछ बच्चे उल्टी के शिकार होने लगे. कोई-कोई बच्चा सिर दर्द करते हुए कुछ देर के लिए बेहोश भी हो गया. उसके बाद उन लोगों ने स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया.
सभी बच्चे खतरे से बाहर
पीड़ित बच्चे अयान आलम के पिता दाऊद शेख ने बताया कि राहत न होता देख सभी को लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में अयान आलम, जंजीरा खातून, इशरत जहां, जैनब खातून, तबस्सुम खातून, साबी खातून, अजमत शेख आदि का इलाज चल रहा है. इस संदर्भ में डॉक्टर उदय ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. घबराने की जरूरत नहीं है.