साहिबगंज : बोल्डर सप्लाइ मामले की सुनवाई अब 6 फरवरी को

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना में भूमि विवाद से जुड़े करीब एक दर्जन मामले की जांच प्रभारी संदीप वर्मा व एसआइ जीतन तिग्गा के संयुक्त नेतृत्व में की गयी है. जहां विभिन्न मामलों के दोनों पक्षों की बातों को सुनकर उनके कागजात देखे गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2023 4:49 AM

साहिबगंज : सैयद अरशद नसर ने जिले के डीसी, डीटीओ व स्टोन बोल्डर सप्लायर कंपनी को प्रतिवादी बनाते हुए एनजीटी इस्टर्न जोन कोलकाता बेंच में याचिका दायर की थी. पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति जुर्माना लगाने की मांग की थी. बीते माह एनजीटी के न्यायिक सदस्य बी अमित स्थालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डॉ अरुण कुमार वर्मा ने सुनवाई करते हुए डीसी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए घटनास्थल की स्थलीय जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने व सभी प्रतिवादियों को हलफनामा के माध्यम से जवाब दाखिल करने का आदेश पारित किया था. मंगलवार को सुनवाई होने वाली थी जो अपरिहार्य कारणों से कोर्ट के नहीं बैठने के चलते अब सुनवाई अगले वर्ष 6 फरवरी को होगी.

थाना दिवस पर भूमि विवाद से जुड़े मामले का किया अनुसंधान

साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना में भूमि विवाद से जुड़े करीब एक दर्जन मामले की जांच प्रभारी संदीप वर्मा व एसआइ जीतन तिग्गा के संयुक्त नेतृत्व में की गयी है. जहां विभिन्न मामलों के दोनों पक्षों की बातों को सुनकर उनके कागजात देखे गये. वहीं, कागजातों की पुष्टि व जांच को लेकर अंचलाधिकारी के पास भेजा गया है. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया है, जहां पर तकरीबन एक दर्जन मामले जो भूमि जो वहां से जुड़े थे. उनके निष्पादन का प्रयास किया गया है. बहुत जल्द अन्य मामलों का भी निष्पादन कर लिया जायेगा.

Also Read: अवैध खनन की जांच के लिए पांचवीं बार साहिबगंज पहुंची CBI की टीम, दाहू यादव के पिता से पूछा ये सवाल

Next Article

Exit mobile version