12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra: पॉश कॉलोनी में सीसीटीवी में कैद हुआ दिल दहलाने वाला मंजर, पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुटी

Agra: आगरा शहर की पॉश कॉलोनी गांधी नगर इलाके में एक कार सवार ने सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सोमवार की देर रात का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

Agra: मोहब्बत के शहर आगरा में नफरत का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो देखकर न केवल मानवता शर्मसार हो रही है बल्कि खौफनाक मंजर देखकर लोग सिहर जा रहे हैं. शहर की पॉश कॉलोनी गांधी नगर इलाके में एक कार सवार ने सड़क पर पड़े एक व्यक्ति को कुचलने की कोशिश की.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सोमवार की देर रात का यह वीडियो वायरल हो रहा है. आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराबी समझ किसी ने उठाने की कोशिश नहीं की

वायरल वीडियो को देखकर लग रहा है कि वाकया थाना हरीपर्वत क्षेत्र के गांधीनगर में रात करीब 8:30 बजे का है. एक युवक बीच सड़क पर पड़ा हुआ था. किसी ने उसे साइड में उठाने की कोशिश नहीं की. अधिकांश वाहन चालक उसे शराबी समझकर अनदेखी कर रहे थे. उसे बचाकर साइड से निकल रहे थे.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश जारी
Also Read: Taj Mahotsav 2023: आगरा के ताज महोत्सव में इंडियन ओशॅन बैंड की आज प्रस्तुति, लोक गीतों के साथ फ्यूजन का संगम

इसी दौरान एक कार सवार आता है और कार को सड़क पर गिरे पड़े युवक के आगे रोक देता है. कुछ मिनट बाद इधर- उधर देखता है और कार से युवक के पैर को कुचलता हुआ भाग निकलता है. वीडियो देखकर लन रहा है कि युवक दर्द से तड़प रहा है. बचाव के लिये चीख चिल्ला रहा है. कुछ लोगों ने घायल युवक को उठाकर सड़क किनारे किया. पुलिस को सूचित किया. पुलिस युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें