बरेली: बेरहम मां ने अपने हाथों से घोंटा बेटी का गला, बोली- ससुरालियों को चाहती थी फंसाना, ऐसे हुआ खुलासा

बरेली में एक मां ने अपनी पति और ससुराल वालों को फंसाने के लिए बेटी की हत्या कर दी. उसकी मौत के बाद दिल्ली भागने की फिराक में थी. मगर, इससे पहले पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2023 7:50 PM

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मां ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. उसने पति और ससुराल वालों को फंसाने के लिए बेटी का गला धागे से दबाया. उसकी मौत के बाद दिल्ली भागने की फिराक में थी. मगर, इससे पहले ही शनिवार को पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसने हत्या को अंजाम देने की बात कुबूल की. इसके बाद मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया है.

बरेली देहात के भमौरा थाना क्षेत्र के ढकिया गांव में 31 जुलाई यानी मंगलवार को चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. उसके ताऊ ने बच्ची की मां पर ही हत्या का आरोप लगाया, जबकि मृतक बच्ची की ने पति, और ससुराल वालों के हत्या करने की बात कही थी. इसको लेकर पुलिस के सामने ही दोनों पक्ष भिड़ गए थे. लाठी-डंडों से मारपीट के साथ पथराव भी हुआ. इसमें चार लोग घायल हो गए थे.

इसके बाद पुलिस जांच में जुटी थी. इस मामले में मृतक बच्ची के पिता दामोदर की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. दामोदर की शादी भमौरा थाना क्षेत्र की नथा गौटिया निवासी कमलेश के साथ हुई थी. मगर, 4 वर्ष से पति पत्नी में विवाद चल रहा था. वह एक महीने पहले वह अपने ससुराल आई थी. वह कुछ दिन रुककर वापस अपने मायके चली गई.

इसके बाद 31जुलाई को कमलेश अपनी पुत्री के साथ अपनी ससुराल आई. कमलेश ने अपने पति व ससुराल वालों को फंसाने के उद्देश्य से अपनी 04 वर्षीय पुत्री की गले में पड़े काले धागे को खींचकर हत्या कर दी. आरोपी कमलेश ने पूछताछ के दौरान अपने नाम को छिपाने के उद्देश्य से अपने हाथ पर टैटू पर पूजा नाम अंकित करवा लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त कमलेश ने बताया कि उसके देवर, जिठानी एवं सास ने उसे भी मारने के उद्देश्य से तेजाव की बोतल उसके चेहरे पर फेंकी थी. इससे बह बाल बाल बच गई.

मोबाइल में बदले कई सिम

आरोपी कमलेश ने अपने मोबाइल फोन में कई सिम का प्रयोग किया. अपने कृत्य को छिपाने के लिये अपने ससुराली जनों पर आरोप लगाए. कमलेश ने पूछताछ के दौरान पल पल अपने बयान बदले. अभियुक्ता के मोबोइल फोन की गहन जाँच से यह भी स्पष्ट हुआ है कि अभियुक्ता कमलेश यह कृत्य करके दिल्ली जाने की फिराक में थी. आरोपी महिला के काल डिटेल से एवं बयानों से अपने ससुराली जनों को फंसाने के उद्देश्य से अपनी पुत्री की हत्या की. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version