राज्य में भीषण गर्मी का प्रभाव सोमवार को भी जारी रहा. गर्मी बढ़ने के साथ दोपहर के वक्त बाहर निकलने को मजबूर कामकाजी लोगों, छात्रों और खुले में रहने वाले लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गयी हैं. समुद्री हवाएं तट की ओर आने से हवा में नमी बढ़ी है. इससे चिपचिपापन भी बढ़ा है. सोमवार को 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ झारसुगुड़ा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. संबलपुर में 42.6, हीराकुद में 40.8, केंदुझर में 40, चांदबाली में 39.2, भुवनेश्वर में 38.6, बालेश्वर में 36, पुरी में 34, गोपालपुर में 33.8 और पारादीप में 32.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र की सूचना के मुताबिक, अगले दो दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. सर्वोच्च तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. मंगलवार की शाम कुछ स्थानों पर कालबैसाखी के प्रभाव में हल्की से लेकर सामान्य बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले चार दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दो दिन तक लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार चार दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है. सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले दो से तीन दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है.
Also Read: ओडिशा के संबलपुर में कर्फ्यू के समय में दी गयी ढील, अब तक 85 गिरफ्तार
-
मंगलवार की शाम कुछ स्थानों पर कालबैसाखी के प्रभाव में हो सकती है हल्की से लेकर सामान्य बारिश
-
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से भीषण गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत