ओडिशा में बढ़ी तपीश, झारसुगुड़ा राज्य में सबसे गर्म, 40.40 पहुंचा तापमान

राज्य के पश्चिमी इलाके में स्थित झारसुगुड़ा में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारसुगुड़ा राज्य में सबसे गर्म इलाका रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 9:03 AM

ओडिशा में बढ़ती गर्मी के कारण मंगलवार से पूरे राज्य में पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सुबह की कक्षाएं शुरू कर दी गयी हैं. राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण जिला कलेक्टरों को स्कूलों के समय में बदलाव की अनुमति दे दी है. उन्होंने स्कूलों को पीने के पानी और गर्मी से निपटने के लिए अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.

इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार को भुवनेश्वर का तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मंगलवार को इसके 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, राज्य के पश्चिमी इलाके में स्थित झारसुगुड़ा में सोमवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारसुगुड़ा राज्य में सबसे गर्म इलाका रहा. वहीं, उत्तरी क्षेत्र बारीपदा में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 16 अप्रैल तक पूरे राज्य में तापमान में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है. विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक राज्य के कई स्थानों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि आंधी-तूफान की गतिविधियों में कमी आने की वजह से अगले दो तीन दिन तक कुछ स्थानों में दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. बहरहाल, आईएमडी ने राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की है.

Also Read: ओडिशा सर्किल के भारतीय डाक विभाग ने फर्जी प्रमाणपत्र घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश

Next Article

Exit mobile version