24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक और बस में जोरदार टक्कर, एक की मौत, 20 यात्री जख्मी

आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गयी है. वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया.

आजमगढ़. यूपी के आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आजमगढ़ के बिलरियागंज थाना के सियरहा से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के पास ट्रक और सरकारी बस की टक्कर हो गयी. जिससे एक महिला यात्री की बस में ही मौत हो गई . वहीं बस में सवार करीब 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक बगल में जा रही पिकअप के ऊपर कूद कर फरार हो गया. वहीं ट्रक पर सवार खलासी लोगों के हत्थे चढ़ गया. पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है.

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को भरकर आजमगढ़ से बिलरियागंज की तरफ जा रही थी और ट्रक भी सामने से आ रहा था. इसी दौरान ट्रक और बस की साइड में टक्कर हो गई. इस दौरान जहां बस क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं जिस साइड ट्रक ने टक्कर मारा था, उधर बैठे यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया. सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद ट्रक चालक कूद कर फरार हो गया.

Also Read: यूपी में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए हर जोन को एक करोड़ रुपए आवंटित, CM योगी यूपीपीसीएल को दिया निर्देश
इटवा में सड़क हादसा, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

इधर, इटावा में अनियंत्रित पिकअप डिवाइडर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. यह घटना भर्थना के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की बतायी जा रही है. वहीं कौशाम्बी में सवारियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे कई लोग घायल हो गए है. वहीं एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं सहारनपुर में अनियंत्रित डंपर ने 3 वाहनों को टक्कर मार दी है. हादसे में कई लोग घायल हो गए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के गेल्हेवाला पुल के पास की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें