आगरा: केमिकल के गोदाम में तेज धामाका, ड्रम फटने से लगी भीषण आग, आसपास के गोदामों पर की जा रही कार्रवाई

आगरा में केमिकल गोदाम में तेज धामाका के साथ भीषण आग लग गयी. मंगलवार की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर अचानक से गोदाम में आग लग गई. इसमें रखे हुए तमाम केमिकल के ड्रम धू धू कर जलने लगे. वहीं लोग इस आग का वीडियो बना रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2023 7:40 PM
an image

आगरा. आगरा से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. रकाबगंज क्षेत्र की छीपीटोला में एक केमिकल के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि केमिकल के ड्रम अचानक से फटने लगे और गोदाम की बाहर की दीवार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि इतनी तेज धमाका हुआ कि सभी लोग अपने घर से बाहर निकल आए. वहीं शुक्र है कि कोई भी व्यक्ति पास में नहीं था, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. जानकारी के अनुसार आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के छीपीटोला स्थित एसबीआई बैंक के पीछे सब्जी मंडी मौजूद है. यहीं पर नगर निगम का पुराना कार्यालय है. यह कार्यालय अब विनोद जरारी नाम के व्यक्ति के पास है. उसने राजेश निवासी मधु नगर देवी रोड को यहां पर केमिकल का गोदाम बनाने के लिए किराए पर जगह दी थी.

केमिकल के गोदाम में ब्लास्ट

मंगलवार की शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर अचानक से गोदाम में आग लग गई. इसमें रखे हुए तमाम केमिकल के ड्रम धू धू कर जलने लगे. वहीं लोग इस आग का वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान किसी बड़े केमिकल के ड्रम के फटने की वजह से तेज धमाका हुआ और गोदाम का अगला हिस्सा बुरी तरह से भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. हालांकि, इस धमाके में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई. घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई. दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए थे. इसी दौरान केमिकल का ड्रम फटने की वजह से केमिकल बाहर आ गया और गोदाम में लगी आग बाहर मैदान में भी फैल गई.

Also Read: UP News: उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में नल जल योजना पकड़ी रफ्तार, इन जिलों में भी 50 प्रतिशत से अधिक नल कनेक्शन
घटना की जांच में जुटी पुलिस

आग पेट्रोल की तरह आगे बढ़ने लगी. यह देखकर आसपास मौजूद लोग अचानक से घबरा कर इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई. लेकिन, बमुश्किल फायर ब्रिगेड कर्मियों ने इस आग को बुझाया. वहीं, बताया जा रहा है कि गोदाम में आग लगने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और प्रशासन ने अब आसपास के कई गोदामों को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, इस गोदाम के मालिक की भी तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि गोदाम मालिक और किराएदार पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

Exit mobile version