Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में कंटेनर में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं, ड्राइवर फरार

स्थानीय लोगों के अनुसार कंटेनर में एसी लोड था. अचानक बरही के पंच माधव के समीप कंटेनर धधकने लगा और आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और स्थानीय बरही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2022 1:22 PM
an image

Jharkhand News: हजारीबाग जिले के बरही चौक के समीप शुक्रवार को करीब 10 बजे एक कंटेनर में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दहशत में थे. आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं लग सका है. कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

स्थानीय लोगों के अनुसार कंटेनर में एसी लोड था. अचानक बरही के पंच माधव के समीप कंटेनर धधकने लगा और आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगीं. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और स्थानीय बरही पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

कंटेनर का ड्राइवर फरार

कंटेनर में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास में अफरातफरी मच गयी. तत्काल लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद दमकल की गाड़ियां बुलायी गयीं. पुलिस, दमकल की गाड़ियां और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के लिए लोग काफी देर तक प्रयासरत रहे. कंटेनर बरही से कहां जा रहा था. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है.

Also Read: New Year 2023 : OTT प्लेटफॉर्म और चैनलों पर दिखेगा पलामू के कलाकारों की एक्टिंग का जलवा

रिपोर्ट : उमाकांत शर्मा, हजारीबाग

Exit mobile version