UP Weather Update: आगरा में हुई मूसलाधार बारिश, मौसम हुआ ठंडा, कई दिन तक हो पानी बरसने का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 सितंबर को बारिश की चेतावनी जारी की थी. लेकिन 7 सितंबर सूखा निकल गया. हालांकि इसकी भरपाई शुक्रवार को हो गयी. मौसम विभाग आगरा में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक बिजली के साथ बारिश की संभावना बता रहा है.

By Amit Yadav | September 8, 2023 11:50 PM
an image

आगरा: ताज नगरी में शुक्रवार को बारिश से गर्मी से राहत मिली है. दोपहर करीब 2 बजे आगरा के पोइया क्षेत्र में तेज ठंडी हवाएं चलने लगी और घने काले बादल छा गए. खंदौली क्षेत्र की तरफ से बरसात होना शुरू हुई और दयालबाग की तरफ पहुंच गई. हालांकि जिस समय पोइया के ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात शुरू हुई. आगरा के कई ऐसे इलाके ऐसे थे, जहां तेज धूप निकली हुई थी. आगरा में जन्माष्टमी की रात से ही तेज हवाएं चल रही थीं.

वैसे तो मौसम विभाग ने 7, 8 और 9 सितंबर को बारिश की चेतावनी जारी की थी. लेकिन 7 सितंबर सूखा निकल गया. हालांकि इसकी भरपाई शुक्रवार को हो गयी. आगरा के दयालबाग, न्यू आगरा, हरी पर्वत, कमला नगर, वाटर वर्क्स, रामबाग, ट्रांस यमुना समेत कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई. करीब आधा घंटे तक तेज बारिश हुई. इसके बाद हल्की बूंदाबांदी काफी देर तक जारी रही. मौसम विभाग आगरा में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक बिजली के साथ बारिश की संभावना जता रहा है.

मौसम विभाग द्वारा आगरा के अलावा मंडल के तीन अन्य जिलों मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में भी बारिश की संभावना बतायी है. 14 सितंबर तक इन तीन जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है. उधर आगरा में हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है. वहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया.

विगत मंगलवार को आगरा में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई थी. हालांकि कुछ इलाके ऐसे भी थे, जहां बरसात की एक बूंद भी नहीं गिरी. वहीं कमला नगर, सिकंदरा, ट्रांसपोर्ट नगर व अन्य इलाकों में काफी तेज बारिश हुई.

Exit mobile version