11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में तेज बारिश ने बरपाया कहर, 24 घंटे में आपदा से 14 लोगों की मौत, कई जिलों में बाढ़ का खतरा

उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों में बारिश में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद और नोएडा में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. पिछले 24 घंटों में बारिश में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें बाराबंकी में चार लोगों की मौत हुई है. सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में तीन-तीन लोगों की जान गई है. सहारनपुर, रायबरेली, हरदोई तथा सुलतानपुर में एक-एक लोग की मौत हुई है.

यूपी में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय

मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून पूरे सक्रिय है. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हुई. संभल में सबसे ज्यादा 21 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा बिजनौर में 15 सेंटीमीटर वर्ष रिकॉर्ड की गई. सहारनपुर में 13 सेंटीमीटर, जानसठ में 13 सेंटीमीटर, उन्नाव के सफीपुर में 12 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

यूपी में बारिश कब तक होगी

मौसम विभाग की माने तो यूपी में बारिश 18 जुलाई तक होगी. सम्भल में भारी बारिश को देखते हुए स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया गया है. डीएम ने सभी स्कूल बंद करने के आदेश जारी किया है. लगातार हो भारी बारिश को लेकर आदेश जारी किया गया है. वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर 135 में यमुना का जलस्तर बढ़ा. इलाके में 10 फिट से ज्यादा बाढ़ का पानी मौजूद है. बोट, ट्रैक्टर, JCB, ट्रक की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. पानी में 10 से ज्यादा लोग फंसे होने की जानकारी मिली है. लोगों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. आपको बातते चलें कि UP के कई जिलों में बारिश जारी है. गाजीपुर में 4 महिलाओं की बिजली गिरने से मौत हो गई. बलिया में भी बिजली गिरने दो लोगों की जान चली गई. बाढ़ प्रभावित 763 लोगों को राहत शिविरों में रखा गया.

Also Read: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम खुशनुमा, लखनऊ-वाराणसी में आज बरसेंगे बादल, जानिए मौसम का हाल
यूपी के बाढ़ कहां-कहां है

बता दें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. गाजियाबाद में लोनी ट्रोनिका सिटी इलाके में बाढ़ का कहर जारी है. गांव में पानी भर गया है. लोगों को खुले आसमान में रात बितानी पड़ी. इसके अलावा यूपी के सहानपुर, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बदायूं, मथुरा, शामली और फतेहगढ़ में बारिश जैसी स्थिति पैदा हो गई है. जहां सहारनपुर में 104 गांवों की दो लाख 27 हजार की आबादी बाढ़ से जूझ रही है. मुजफ्फरनगर में 12 और गौतमबुद्धनगर के छह गांव भी बाढ़ से लोग प्रभावित हैं. प्रदेश में नदियों का जलस्तर लाल निशान के ऊपर पहुंच गया है. गाजियाबाद में सिग्नेचर सिटी औद्योगिक क्षेत्र में पानी भर गया. इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों को बंद किया गया. इलाके में पानी भरने पर सभी फैक्ट्रियों को बंद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें