19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha Weather: इन चार जिलों में अति भारी बारिश की संभावना, 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर ओडिशा में दिख रहा है. राज्य के अंतरिम जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं 24 घंटे में चार जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जबकि 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. विभाग के मुताबिक यहां चार अगस्त तक बारिश होगी.

भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के के प्रभाव में उत्तर-पश्चिम ओडिशा के कुछ जिलों में अगले 24 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के भुवनेश्वर स्थित आंचलिक केंद्र ने यह सूचना दी है. मौसम विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि चार अगस्त तक राज्य में निम्न दबाव के प्रभाव में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र से सटे क्षेत्र से लेकर उत्तर ओडिशा के ऊपर बना निन्म दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके प्रभाव में अगले 24 घंटे (सोमवार शाम तक) ओडिशा के चार जिलों में अति भारी (12 से 20 सेंटीमीटर) बारिश होने की संभावना है.

16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

इसके अलावा 16 जिलों में भारी (सात से 11 सेंटीमीटर) बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इस अवधि के दौरान मयूरभंज, जाजपुर, बलांगीर और बरगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा क्योंझर, सुंदरगढ़, देवगढ़, बालेश्वर, भद्रक, अनुगूल, ढेंकानाल, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध, कलाहांडी और नवरंगपुर समेत कुल 16 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बालीगुड़ा में 135 मिमी बारिश रिकॉर्ड

मालूम हो कि ओडिशा के अंतरिम जिलों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के भुवनेश्वर केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कंधमाल जिले के बालीगुड़ा में सर्वाधिक 135 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इसके अलावा बरगढ़ में 124.4, संबलपुर के जुजुमुरा में 120, बामड़ा व संबलपुर में 114.4, सुंदरगढ़ में 112.2, कंधमाल के फिरिगिया में 105.4, झारसुगुड़ा जिले के लैयकरा में 103.4, बौध जिले के कंटामाल में 82.2, कंधमाल के कोटगड़ में 80, के नुआगांव में 75.2, सुंदरगढ़ जिले के कुतरा में 72.2, संबलपुर के धनकउड़ा में 71 और कंधमाल जिले के फुलबाणी में 66 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.

Also Read: ओडिशा SSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने आठ को दबोचा, जानें कैसे हुआ था पर्चा आउट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें