Loading election data...

14 तक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना, येलो व ऑरेंज अलर्ट के बीच अगले 36 घंटे चलेंगी तेज हवाएं

देश के कई हिस्सों में अब भी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसी के साथ राज्य के कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 1:14 PM
an image

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal) के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण 14 सितंबर तक पूरे पश्चिम बंगाल में भारी बारिश (Heavy Rain In West Bengal) होने का अनुमान जताया है. बंगाल में सुबह से ही कभी धीमी बारिश तो कभी मूसलाधार बारिश हो रही है. सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलजमाव का खतरा बना हुआ है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दक्षिण बंगाल में दिन भर बारिश होगी. दिन चढ़ने के साथ बारिश की मात्रा बढ़ सकती है.

अगले 36 घंटों में चलेगी तेज हवाएं

इसके अलावा, विभाग ने 12 और 13 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. विभाग ने अगले 36 घंटों में पश्चिम बंगाल-ओडिशा तटों के आसपास 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया है. विभाग ने मछुआरों को बुधवार तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

कुछ जिलों में यलो व आरेंज अलर्ट जारी

कोलकाता के अलीपुर मौसम विभाग ने 12-14 सितंबर यानी गुरुवार तक विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बारिश को लेकर कोलकाता के लिए ‘यलो अलर्ट’ और उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर समेत कुछ जिलों के लिए ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश के आसार

अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तक बंगाल के गंगा तटवर्ती जिलों और सोमवार से गुरुवार तक बंगाल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व य पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, हुगली, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिलों में भी बारिश हुई।

गर्मी से लोगों को मिली राहत

अच्छी-खासी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। निम्न दबाव के प्रभाव से पड़ोसी राज्य झारखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के कारण कोलकाता में तापमान में थोड़ी गिरावट आई है.सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

Exit mobile version