24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें

मानसून की सक्रियता के बावजूद बादलों के बरसने का इंतजार कर रहे लखनऊ सहित अन्य जनपदों के लोगों को बुधवार को बादलों के बरसने बड़ी राहत मिली. लखनऊ में मानसून के दौरान काफी समय बाद इतनी तेज बारिश देखने को मिली है. इस ​बारिश ने पूरे शहर को भिगो दिया और लोगों को गर्मी से राहत मिली.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 10

पुराने लखनऊ में बारिश के कारण कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. इस दौरान दोप​हिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 11

लखनऊ में इस बारिश के कारण विधानभवन के गेट संख्या 1 के अंदर भी पानी प्रवेश कर गया. इस वजह से तालाब जैसा नजारा देखने को मिला.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 12

राजधानी होने के बावजूद कई इलाके ऐसे हैं, जहां बारिश के बाद लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. सड़कों पर वाहनों के डूबने की स्थिति हो जाती है.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 13

लखनऊ में बारिश ने नगर निगम के दावों की भी पोल खोल दी. कई इलाकों में सीवर जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो सकी, जिसकी वजह से सड़क तालाब में बदल गईं.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 14

मानसून की सक्रियता के कारण गोमती नदी के जलस्तर पर भी इजाफा दर्ज किया गया है. बारिश जारी रहने की स्थिति में नदी का जलस्तर और बढ़ सकता है.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 15

बारिश की वजह से गोमतीनगर के कई इलाके जलमग्न हो गए. वहीं अंबेडकर पार्क का नजारा भी इस दौरान देखने लायक था. यहां भी हर तरफ पानी नजर आया.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 16

लखनऊ में बुधवार सुबह 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हुई. इसके बाद बादलों के बरसने का सिलसिला शुरू हुआ. कुछ घंटे की बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 17

बारिश की वजह से कई इलाके पानी में डूब गए. सड़क और गलियों में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. लोगों के घरों तक पानी प्रवेश कर गया.

Undefined
Lucknow rain: सावन की बारिश में झूम उठा लखनऊ, गर्मी से राहत मगर सड़कों के हाल ने रुलाया, देखें तस्वीरें 18

लखनऊ में पार्क रोड पर सड़क के पूरी तरह पानी में डूबे होने पर इस जब इस शख्स को कुछ समझ नहीं आया तो इसने अपने जूते ही हाथों में लिए और फिर सड़क पार की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें