बंगाल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोलकाता के कई इलाके हुए जलमग्न
दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों सहित कोलकाता में रविवार की रात से ही छिटपुट बारिश शुरु हो गई है. बारिश के कारण कोलकाता के कई निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं.
West Bengal News: कोलकाता और दक्षिण बंगाल जिलों में रात भर छिटपुट बारिश हुई. मंगलवार की सुबह भी बारिश रुकने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं.अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश के कारण कोलकाता का जनजीवन बाधित हुआ है. महानगर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया है. इससे यातायात भी प्रभावित हुई है. बारिश और भाजपा के नबान्न अभियान के मद्देनजर अशांति को देखते हुए कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है, जबकि मौसम विभाग ने बुधवार तक येलो अलर्ट जारी किया है.
Also Read: BJP Nabanna Chalo Abhiyan : नबान्न जा रहे कार्यकर्ताओं को रोक रही पुलिस
कोलकाता के कई इलाके हुए जलमग्न
रविवार की देर रात से शुरु हुई बारिश की वजह से कोलकाता और आस-पास के इलाके जलमग्न हो गये है. सड़कों पर जल-जमाव हो जाने से कार्यालय जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोलकाता के अलावा, 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, नदिया में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. मौसम कार्यालय सूत्रों के अनुसार हावड़ा, हुगली, पश्चिम मिदनापुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की संभावना है.
बारिश के कारण गिरा महानगर का तापमान
बारिश के चलते कोलकाता में एक झटके में पारा काफी गिर गया है. मंगलवार को महानगर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है, जो सामान्य से काफी कम है. मौजूदा कम दबाव के कारण दक्षिण बंगाल में हो रही भारी बारिश से इस साल मानसूनी बारिश की कमी कुछ हद तक पूरी हो जाएगी.
केएमसी की ओर से पानी निकालने का कार्य शुरु
कोलकाता नगर निगम की निकासी विभाग की टीम अलर्ट मोड में है.सुबह से ही कोलकाता व आस पास के इलाकों में जमे पानी को निकालने का कार्य शुरु कर दिया गया है. मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह का कहना है कि कोलकाता में जल जमाव हुआ है लेकिन केएमसी की टीम युद्धस्तर पर कार्य कर रही है.जल्द ही पानी बाहर निकल जाएगा.