PHOTOS: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे

कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज-झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड में दो दिनों से जारी बारिश से भारी तबाही हुई है. दर्जनों ग्रामीण बेघर हो गए हैं, तो दूसरी तरफ खेतों मे लगी लाखों रुपए की सब्जी बर्बाद हो गई है. बारिश से हुए नुकसान का आकलन के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा सर्वे कराया जा रहा है.

By Guru Swarup Mishra | October 2, 2023 4:24 PM
undefined
Photos: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे 6

बारिश से क्षेत्र में कई पेड़ जड़ से उखड़ गए. इस कारण कई बिजली के खंभे गिर गए. पिछले दो दिनों में 84 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो इस साल दो दिनों के भीतर सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. बारिश से हुए नुकसान को लेकर प्रखंड प्रशासन सर्वे करा रहा है. बताया जाता है कि शनिवार शाम से जारी बारिश रविवार को दिनभर होती रही. सोमवार को अहले सुबह बारिश रुकी. बारिश रुकने के बाद बारिश की तबाही सामने आने लगी.

Photos: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे 7

बारिश से प्रखंड की कुड़ू पंचायत के धोबी टोला में संध्या देवी, उर्मिला देवी, स्व नागेश्वर साहू टाटी पंचायत के कुंदों पिपराटोली में सोहराई उरांव, मनोज उरांव इसके अलावा सलगी पंचायत में तीन मकान, बड़की चांपी पंचायत में दो, चीरी पंचायत में दो ककरगढ़ पंचायत में चार जिंगी पंचायत में तीन सहित अन्य पंचायत में मकान ध्वस्त हुआ है.

Photos: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे 8

बारिश के कारण प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के मुख्य गेट पर खड़े कर पेड़ गिर गया. इससे प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का चहारदीवारी ध्वस्त हो गयी. इसके साथ ही बिजली के चार खंभे भी जमीन से उखड़ कर गिर गए. बिजली का तार टूट गया. इससे लगभग एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. बारिश होने के कारण खेतों में लगी सब्जी को भारी नुकसान हुआ है. खेतों में लगे आलू, टमाटर, फूलगोभी, बंदागोभी, धनिया पत्ती, मिर्च, मटर, विभिन्न प्रकार के साग, परसबीन, शिमला मिर्च, बैंगन, भिंडी को भारी नुकसान हुआ है. आलू तथा मटर के बीज जहां गल गए हैं तो टमाटर, धनिया पत्ती तथा साग खेतों में बर्बाद हो गए हैं.

Photos: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे 9

लगातार बारिश के कारण विभिन्न नदियां टिको नदी, दक्षिण कोयल नदी, साफी नदी, जरियों नदी, बंदुवा नदी उफान पर हैं, तो तालाबों तथा कुआं का जलस्तर बढ़ गया है. कुल मिलाकर दो दिनों की बारिश आफत बनकर आई हैं. किसानों तथा ग्रामीणो का आशियाना छीन गया है.

Photos: झारखंड में भारी बारिश से तबाही, लाखों की फसल बर्बाद, कई के घर गिरे, कराया जा रहा नुकसान का सर्वे 10

बीडीओ मनोरंजन कुमार ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है. बेघर हुए परिवारों के लिए समीप के सरकारी भवन में आशियाना दिलाने का आदेश संबंधित पंचायत के मुखिया, सचिव तथा अन्य कर्मियों को दिया गया है. बारिश से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. जरूरत के हिसाब से भुक्तभोगी परिवारों को अनाज तथा अन्य जरूरी सामाग्री उपलब्ध करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version