शादी के बाद भी धर्मेंद्र संग क्यों नहीं रहतीं हेमा मालिनी? सालों बाद छलका दर्द, बोलीं- हर महिला चाहती…
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी किया था औऱ कपल की दो बेटियां है. हालांकि प्रकाश को बिना तलाक दिए हेमा संग एक्टर ने सात फेरे लिए थे. शादी के बाद हेमा अलग घर में रहती है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें शोले, राजा जानी, सीता और गीता, शोले, ड्रीम गर्ल और किनारा, द बर्निंग ट्रेन शामिल है. इसके अलावा ऐसी कई फिल्में भी है, जिसकी वजह से उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी. पर्सनल लाइफ की बात करें एक्ट्रेस ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की. हेमा ने धर्मेंद्र से जब शादी की तब वो पहले से शादीशुदा थे. शादी के बाद हेमा अलग घर में रहती है. अलग रहने की बात पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी.
हेमा मालिनी ने कही दिल की बात
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी किया था औऱ कपल की दो बेटियां है. हालांकि प्रकाश को बिना तलाक दिए हेमा संग एक्टर ने सात फेरे लिए थे. शादी के बाद हेमा अलग घर में रहती है, जहां उन्होंने ईशा और अहाना को पाला. धर्मेंद्र ने अपने दोनों घरों को अच्छे से संभाला. इस बीच लेहरें रेट्रो के इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने दिल की बात कही. जब उनसे पूछा गया कि, उन्हें फेमिनिस्ट आइकॉन माना जाता है. उन्होंने धर्मेंद्र से अलग घर में रहने के बाद भी अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अच्छे से की.
‘कोई भी वैसा नहीं बनना चाहता…’
हेमा मालिनी ने इसपर जवाब दिया, कोई भी वैसा नहीं बनना चाहता, ऐसा होता है. जो होता है, आपको स्वीकार करना होता है. कोई भी ऐसे नहीं रहना चाहता है. हर महिला एक सामान्य परिवार की तरह एक पति, बच्चे चाहती है. लेकिन कहीं न कहीं, परिस्थितियां कहीं और ले जाती हैं. आगे उन्होंने कहा, मैं इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करती हूं. मैं अपने आप से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.
धर्मेंद्र की तारीफ की हेमा मालिनी ने
आगे बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने कहा, जब भी जरूरत पड़ी, वो (धर्मेंद्र) हमेशा वहां थे. उन्हें ही चिंता थी, शादी होनी चाहिए बच्चों की जल्दी मैंने कहा होगा. जब समय सही होगा तो सही व्यक्ति सामने आएगा. भगवान और गुरु मां के आशीर्वाद से सब कुछ हुआ. बता दें ईशा और अहाना उनकी दो बेटियां है और दोनों की शादी हो चुकी है. ईशा ने कुछ फिल्मों में काम किया है, लेकिन बॉलीवुड में वो कामयाब नहीं हो पाई.
हेमा मालिनी को मिले है ये अवॉर्ड
बता दें कि हेमा मालिनी को 2019 में सिनेमा में 50 वर्षों के उत्कृष्ट योगदान के लिए फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार के साथ-साथ फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें साल 2000 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इसके अलावा एक्ट्रेस को रजनीकांत लेजेंड अवॉर्ड, राजीव गांधी अवॉर्ड, एएनआर नेशनल अवॉर्ड, आइकन ऑफ द ईयर जैसे कई अन्य पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है.