बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गुरुवार को फैंस को उनकी 1970 की फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ के ‘मुहूर्त’ समारोह की एक फोटो शेयर किया. इस विंटेज तस्वीर में दिवंगत अभिनेता देव आनंद, जो फिल्म में मुख्य अभिनेता थे, दिवंगत फिल्म निर्माता बीआर चोपड़ा और फिल्म के निर्माता हैं, नजर आ रहे हैं.
फोटो पर हेमा मालिनी ने दिया ये कैप्शन
ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर करते हुए, हेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “फोटो 07-02-1969 को जॉनी मेरा नाम के मुहूर्त में लिया गया था. निर्माता गुलशन राय जी अनंत स्वामी, बीआर चोपड़ा जी, सुबोध दा (मुखर्जी) , #देव साहब, निर्देशक विजय आनंद, श्रीमती गुलशन राय, जीवन और कैमरामैन फली मिस्त्री.”
तमिल और तेलुगु में भी बनी है ‘जॉनी मेरा नाम’
विजय आनंद द्वारा निर्देशित, ‘जॉनी मेरा नाम’ में प्राण, जीवन, प्रेमनाथ, आईएस जौहर और इफ्तेखार ने भी अभिनय किया। यह फिल्म 1970 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और बाद में तेलुगु (एडुरुलेनी मनीषी), तमिल (राजा) और कन्नड़ (अपूर्व संगमा) में भी बनाई गई थी.
कई फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है देव आनंद और हेमा मालिनी की जोड़ी
हेमा ने देव के साथ ‘आमिर गरीब’, ‘जोशिला’, ‘तेरे मेरे सपने’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘शरीफ बुद्धमाश’, ‘सेंसर’, ‘जानेमन और अमन के फरिश्ते’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. दिसंबर 2011 में 88 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया.
धर्मेंद्र ने की हेमा मालिनी से दूसरी शादी
बॉलीवुड में सबसे चर्चा में रहने वाला कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी हैं. दोनों की प्रेम कहानी से जुड़े कई किस्से आपको हमेशा कहीं न कही पढ़ने और सुनने के लिए मिल जाते होंगे. धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती पर ऐसे दीवाने हो गए थे कि उन्हें अपनी पहली शादी का भी एक बार ख्याल नहीं आया. उन्हें दूसरी शादी करने में कोई हिचिकिचाहट नहीं थी.
Posted By: Shaurya Punj