20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमा मालिनी को मेट्रो में देख हैरान हुए फैंस, पूछा- धर्मेंद्र पाजी किधर हैं… जानें क्यों एक्ट्रेस ने ली राइड

ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस को मेट्रो और ऑटो में घूमते देखा जा सकता है. फैंस हेमा मालिनी को अचानक देखकर काफी खुश हो गए और उन्होंने सेल्फी खिंचवाई.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कई आइकॉनिक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है. जिसमें शोले, सीता और गीता ड्रीम गर्ल जैसी फिल्में शामिल है. अब दिग्गज अभिनेत्री को ऐसी कार छोड़ मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए देखा गया. हेमा को इस तरह अचानक देख फैंस हैरान रह गए. वो सभी अभिनेत्री के पास गए और उनके साथ जमकर सेल्फी खिंचवाई. एक ट्वीट में, हेमा ने उल्लेख किया कि उन्हें कार से मुंबई के एक उपनगर दहिसर पहुंचने में दो घंटे लगे. यात्रा को ‘थकाऊ’ बताते हुए उन्होंने लिखा कि इसके बजाय मेट्रो लेने का फैसला किया और केवल आधे घंटे में अपनी मंजिल पर पहुंच गई.

हेमा मालिनी ने मेट्रो में किया सफर

अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमा ने अपनी हालिया मेट्रो एडवेंचर की कुछ तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मुझे आप सभी के साथ अपना अनूठा, अद्भुत अनुभव साझा करना चाहिए. कार से दहिसर पहुंचने के लिए 2 घंटे का सफर तय किया, इतना थका देने वाला! पूर्व संध्या पर मैंने मेट्रो की कोशिश करने का फैसला किया, और हे भगवान! यह कितना आनंददायक था! सच है, निर्माण के दौरान हम कठिन समय से गुजरे, लेकिन इसके लायक! 1/2 घंटे में जुहू में साफ, तेज और साफ हो गया.”


ऑटो से भी किया सफर

हेमा मालिनी ने मेट्रो के साथ अपने ऑटो के सफर का भी एक वीडियो शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, ”मेरे मेट्रो अनुभव के बाद, डीएन नगर से जुहू तक ऑटो से जाने का फैसला किया और वह भी पूरा हो गया. मैं घर पर ऑटो से उतरी और सुरक्षाकर्मी शॉक्ड रह गए… उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ! मेरे लिए एक अद्भुत, सुखद अनुभव! जनता के साथ मेट्रो में.” वीडियो में एक्ट्रेस ने गुलाबी शर्ट और सफेद पैंट्स पहने थे.


Also Read: Bholaa के विलेन दीपक डोबरियाल पहले भी कर चुके हैं अजय देवगन संग काम, कहा- उनके साथ मुझे हमेशा…
फैंस कर रहे कमेंट

अभिनेत्री होने के अलावा, हेमा मालिनी मथुरा से एक भाजपा सांसद और एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना भी हैं. एक्ट्रेस के वीडियोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”काश ड्रीम गर्ल से मिलने का मौका मुझे भी मिल जाता… आप मेरी फेवरेट हो”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दहिसर आने के लिए धन्यवाद मैडम.. आपको और धरमजी को दहिसर में रिटायर होने के बाद शिफ्ट हो जाना चाहिए. मेरा विश्वास करो आप इसे पसंद करेंगे”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हेमा जी ने मेट्रो पर सफर करके चार चांद और लगा दिया है… यह मुंबईकरों के लिए लाइफ लाइन है और अब आपने इसे कीमती लाइफ लाइन बना दिया है… तस्वीरें साझा करने के लिए धन्यवाद”. बता दें कि उन्हें आखिरी बार 2020 में आई फिल्म शिमला मिर्ची में देखा गया था. उन्हें शोले, सीता और गीता, दिल्लगी, राजा जानी, दो दिशाएँ, द बर्निंग ट्रेन, जुगनू, दिल का हीरा और ड्रीम गर्ल जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें