23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम हेमंत का विपक्ष पर प्रहार, कहा- पहले की सरकार अधिकारियों को अपनी सेवा में लगाती थी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें अफसरों को अपनी सेवाओं में लगाती थी. हमारी सरकार बनने के बाद ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी ने पूरे देश को जकड़ लिया.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोहरदगा के कुडू प्रखंड स्थित चिरी खेल मैदान पहुंचे. जहां झामुमो कार्यकर्ताओं और जिले के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके साथ मंत्री डाक्टर रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता और राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद थे. जहां उन्होंने कई योजनाओं योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले की सरकारें अफसरों को अपनी सेवाओं में लगाती थी. हमारी सरकार बनने के बाद ही कोरोना जैसी भयंकर बीमारी ने पूरे देश को जकड़ लिया. लेकिन जैसे जैसे कोरोना के मामले कम हुए हमलोगों ने पदाधिकारियों को गांव-गांव में भेजना शुरू कर दिया और लोगों की समस्याओं का जानने का प्रयास किया. इस दौरान हमें पता चला कि सबसे अधिक आवेदन पेंशन को लेकर आया.

इसके बाद हमने सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की. आज इसका लाभ गांव के हर बुजुर्गों को मिल रहा है. पहले 40 साल के बाद विधवा पेंशन मिलने का प्रावधान था लेकिन हमने इस नियम को खत्म कर दिया. आज 18 साल से ऊपर की जो भी महिलाएं विधावा हो गयी है उन सभी को विधवा पेंशन का लाभ मिलता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि पहले की डबल इंजन सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड को डिलीट कर दिया था. लेकिन हमारी सरकार ने उन सभी राशन कार्ड को फिर से बहाल किया. इसके अलावा अन्य 20 लाख अन्य हरा राशन कार्ड बनाकर उनके लिए राशन की व्यवस्था करायी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साघते हुए आगे कहा वे कहते हैं कि हम कुछ भी करें विपक्ष को लगता है कि ढोंग कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे टीन का चशमा पहनते हैं. इसलिए हमारा काम उन्हें दिखाई नहीं देता.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर सीधा निशाना, कहा- धर्म और जाति के नाम पर लड़ा रहा लोगों को
सावित्री बाई फूले योजना को लेकर की बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोहरदगा में सावित्री बाई फूले योजना को लेकर बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी सरकार जल्द ऐसा नियम लाने जा रही है कि घर की सभी स्कूली बच्चियों को सावित्री बाई फूले योजना का लाभ मिले. सीएम ने इससे संबंधित एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि मेरे से मिलने स्कूली बच्चियां आयी थी. तब जब उनसे पूछा ”क्या आपको इस योजना लाभ मिलता है, तो उनमें से एक बच्ची ने जवाब दिया कि वे इस योजना का लाभ नहीं ले पाती है. जब मैंने इसका कारण पूछा तो पता चला कि उनके घर में पहले से ही उनकी दो बहनें इस योजना का लाभ उठा रही है. यह सुनकर मुझे बड़ा दुख हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें