16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम Hemant Soren चाहें तो जाएं Supreme Court, नीतीश कुमार पर BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कही ये बात

Jharkhand News : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन चाहे तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. किसी संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाने से आरोप नहीं खत्म हो जाते. सभी के लिए कोर्ट का दरवाजा खुला हुआ है. धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवास पर वे बातचीत कर रहे थे.

Jharkhand News : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन चाहे तो सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं. किसी संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाने से आरोप नहीं खत्म हो जाते. सभी के लिए कोर्ट का दरवाजा खुला हुआ है. रविवार को धनबाद के विधायक राज सिन्हा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है. झारखंड के मुख्यमंत्री पर लगे आरापों की सुनवाई के बाद फैसला आया है. इसलिए यह कहना है कि भाजपा के दबाव में फैसला आया है, पूरी तरह गलत है. अनर्गल बयानबाजी से अच्छा है कि मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट चले जायें.

परिवारवाद से कोई समझौता नहीं

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि मोदी सरकार या भाजपा कभी किसी संवैधानिक संस्था पर दबाव नहीं डालती. पीएम नरेंद्र मोदी का साफ कहना है कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद से कोई समझौता नहीं होगा. इसके तहत अगर किसी भाजपा के नेता पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होती है. कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को झारखंड में सबसे ज्यादा मत मिले थे. इसके बावजूद यूपीए गठबंधन को ज्यादा सीटें मिली. भाजपा ने यहां कभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं की. वर्तमान राजनीतिक हालत पर भी पार्टी की नजर है. उचित समय पर पार्टी नेतृत्व अपना फैसला लेगी.

बिहार में जनादेश के साथ विश्वासघात करते रहे हैं नीतीश

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार जनादेश के साथ विश्वासघात करते रहे हैं. दिल्ली जाने की इच्छा में इस बार भाजपा को छोड़ राजद, कांग्रेस से हाथ मिलाया है. लेकिन, यह इच्छा पूरी नहीं होगी. कहा गठबंधन धर्म का पालन करते हुए भाजपा ने हमेशा नीतीश कुमार को प्रोजेक्ट किया. कहा कि बिहार में जातीय जनगणना करने की बात करने वाले अब सरकार में हैं. उन्हें जातीय जनगणना करानी चाहिए. इस दौरान विधायक राज सिन्हा, मीडिया प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी, मानस प्रसून, वीरेंद्र हांसदा भी मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें