हेमंत सोरेन आज खूंटी में, लाभुकों से करेंगे ऑनलाइन बात, झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह

खूंटी के कचहरी मैदान में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने एक दिन पहले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.

By Mithilesh Jha | December 15, 2023 8:13 AM
an image

खूंटी के कचहरी मैदान में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने एक दिन पहले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने सभी अतिथियों, लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, एंबुलेंस सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. श्री मिश्र ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को ब्रीफ कर कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी. सभी दंडाधिकारी और पुलिस को उनके दायित्वों को बताया. मौके पर एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश कुमार सिंह, एसडीओ अनिकेत सचान सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत कचहरी मैदान में आयोजित शिविर में कुल 15 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ आवेदन भी प्राप्त किया जायेगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे.

तोरपा के लाभुकों से ऑनलाइन संवाद करेंगे हेमंत सोरेन

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को खूंटी आयेंगे. खूंटी आगमन के दौरान मुख्यमंत्री शिविर में आनेवाले लाभुकों से ऑनलाइन जुड़कर सीधी बात करेंगे. वे योजना से लाभुकों को मिलनेवाले लाभ की जानकारी लेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तोरपा के दियांकेल में शुक्रवार को आयोजित शिविर में लाभुकों से ऑनलाइन जुड़ेंगे. वे यहां के लाभुकों से सीधी बात करेंगे. लाभुकों को मिलनेवाले फायदों की जानकारी भी लेंगे. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. बीडीओ कुमुद झा ने गुरुवार को दियांकेल पंचायत भवन जाकर वहां शिविर के आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. लाभुकों के सीएम के साथ ऑनलाइन जुड़ने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. बीडीओ स्वयं शिविर तथा लाभुकों से बातचीत को लेकर की जा रही तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दियाकेल में आने वाले लाभुकों से जुड़कर बात करने की खबर से गांव के लोग उत्साहित हैं. मुखिया शिशिर तोपनो ने बताया कि सीएम यहा पर कुछ चयनित लाभुकों से ऑनलाइन जुड़कर बात करेंगे.

Also Read: ‘आज भी विस्थापन का दंश झेल रहे हैं आदिवासी समाज के लोग’, खूंटी में बोले सीएम हेमंत सोरेन

झामुमो के कार्यकर्ता उत्साहित

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खूंटी आगमन को लेकर झामुमो कार्यकर्ता उत्साहित हैं. कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. पार्टी के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक गांव से कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. सीएम के स्वागत की विशेष तैयारी होगी. कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर गाजे-बाजे के साथ पहुंचेंगे. श्री अहमद ने कहा कि सीएम खूंटी वासियों को कई योजनाओं की सौगात देंगे. जुबैर अहमद की अगुवाई में जिले के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल कचहरी मैदान में तैयारियों का जायजा लिया. मौके पर मगन मंजीत तिरु, सुशील पाहन, नेली डहंगा, देवनाथ माघइया, राहुल केशरी, बिनोद उरांव आदि उपस्थित थे.

Also Read: हेमंत सोरेन कैबिनेट के 44 फैसले : रांची में ट्रांसपोर्ट नगर, सिमडेगा-खूंटी के सभी प्रखंडों तक पहुंचेगा इंटरनेट

Exit mobile version