रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर झारखंड के सबसे लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं. ट्विटर पर इनके 8.95 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, झामुमो विधायक सीता सोरेन भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनसे राज्य सरकार के दो मंत्री बन्ना गुप्ता और जगरनाथ महतो को छोड़ कर सभी मंत्री पीछे हैं. सीता सोरेन के 98.2 हजार फॉलोअर्स हैं.
ट्विटर पर 17 अप्रैल तक के रिकॉर्ड के अनुसार, मंत्री बन्ना गुप्ता के 1.43 लाख व जगरनाथ महतो के 1.12 लाख फॉलोअर्स हैं. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के 77.1 हजार, बादल के 76.6 हजार, रामेश्वर उरांव के 56.8 हजार, चंपई सोरेन के 51.3 हजार, आलमगीर आलम के 42.2 हजार, सत्यानंद भोक्ता के 41.3 और जोबा मांझी के सिर्फ 12 हजार फॉलोअर्स हैं.
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री अर्जुन के 1.97 लाख, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के 3.94 लाख, बाबूलाल मरांडी के 1.83 लाख और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश के 53.4 हजार फॉलोअर्स हैं. ज्ञात हो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन दिनों राज्य के लोगों के लिए अपनी समस्याओं के समाधान व सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का एक माध्यम बन गया है.
Posted By: Sameer Oraon