Loading election data...

साहेबगंज में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- गुजरात व भारत को आगे बढ़ाने वाले झारखंड की नहीं सोचते

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड अंतर्गत धरमपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गुजरात व भारत को आगे बढ़ाने वाले लोग झारखंड के विकास की बात नहीं सोचते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2023 9:34 AM

हमारा राज्य सबसे धनी प्रदेश है, यहां के कोयला से दूसरे राज्यों का पावर प्लांट, स्टील प्लांट चलता है, लेकिन हमारे राज्य का समुचित विकास 20 साल में नहीं हो पाया है. हमारी सरकार जब से बनी है, हम तेजी से काम कर रहे हैं. हमलोग झारखंड को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.

उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड अंतर्गत धरमपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि गुजरात व भारत को आगे बढ़ानेवाले लोग झारखंड के विकास की बात नहीं सोचते हैं. डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं किया, यहां की संपत्ति को सिर्फ बेचा.

गरीबों का 11 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिया, हमने 20 लाख राशन कार्ड जारी किया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत जरूरतमंदों को हमारी सरकार पेंशन दे रही है. उन्होंने कहा कि लोग मुझे मुख्यमंत्री कम हेमंत सोरेन बेसी (ज्यादा) बोलते हैं, मुझे यह अच्छा लगता है.

मुख्यमंत्री ने कहा :

हमने संताल परगना के बदलाव के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनायी है. कमल फूलवालों के पास अब कुछ मुद्दा ही नहीं है. जब यह लोग सरकार नहीं बना पाये तो केंद्रीय एजेंसी का सहारा लेकर परेशान करने लग गये. यहां के मूलवासी आदिवासी, पिछड़ा वर्ग को मिलाकर हम इस राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सोचते हैं और काम करते हैं.

कोरोना काल में हम रात में नहीं सो पाये, हमने अपने अधिकारियों व मंत्रियों को भी सोने नहीं दिया. बड़े-बड़े अस्पताल थे लेकिन वहां व्यवस्थाएं नहीं थी, उन अस्पतालों में व्यवस्था बदली गयीं. यूपी, बिहार, ओड़िशा से आकर हमारे झारखंड में इलाज कराकर लोग गये. हमने काफी कम संसाधन में बेहतर काम किया. उन्होंने कहा : नीचे मैदान में आप लोग इन्हें संभालें, ऊपर हम इन्हें संभाल लेंगे.

Next Article

Exit mobile version