Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ पर परेश रावल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया- इस दिन शुरू करेंगे अक्षय-सुनील संग शूटिंग

परेश रावल ने कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे में जबरदस्त एक्टिंग की थी. उसके बाद एक्टर ने साल 2006 में फिर हेरा फेरी फिल्म के सीक्वल में अपनी भूमिका दोहराई. उसके बाद अब वो एक बार फिर से अपनी भूमिका हेरा फेरा 3 में दिखाएंगे.

By Divya Keshri | November 21, 2023 2:21 PM

Hera Pheri 3: साल 2016 की फिल्म फिर हेरा फेरी के सीक्वल की घोषणा पहले की गई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. दर्शकों को इसमें राजू, घनश्याम और बाबू भैया की तिकड़ी काफी पसंद आई थी. कुछ समय से हेरा फेरी 3 सुर्खियों में है. फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी दिखेंगे. सेट से उन तीनों की एक तसवीर भी वायरल हुई थी, जिसमें तीनों हेरा फेरी के ड्रेस में दिखाई दिए थे. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में परेश रावल ने इसपर अपडेट देते हुए कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत नर्वस है. कई सालों के बाद रिलीज होने वाली फिल्म के कारण एक्टर डरे हुए हैं कि क्या यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी.

हेरा फेरा 3 की शूटिंग कब होगी शुरू?

परेश रावल ने कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे में जबरदस्त एक्टिंग की थी. उसके बाद एक्टर ने साल 2006 में फिर हेरा फेरी फिल्म के सीक्वल में अपनी भूमिका दोहराई. उसके बाद अब वो एक बार फिर से अपनी भूमिका हेरा फेरा 3 में दिखाएंगे. हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में एक्टर ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है. एक्टर ने कहा, , “हेरा फेरी 3 अगले साल 2024 के अंत में आएगी. शूटिंग अगले साल शुरू होगी.” वहीं, उन्होंने वेलकम 3 को लेकर कहा, “वेलकम 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी और इसके मई-जून में रिलीज होने की संभावना है. दोनों बहुत बड़ी फिल्में हैं.” बता दें कि वेलकम 3 में डॉ. घुंघरू के रोल में नजर आए थे.

परेश रावल ने हेरा-फेरा 3 को लेकर कही थी ये बात

कुछ समय पहले परेश रावल ने एक इंटरव्यू में हेरा-फेरा 3 को लेकर कहा था, “अगर ये अच्छी होती है, तो मेरे पास हमेशा मुन्ना भाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्ना भाई का उदाहरण है. सीक्वल वैसा ही होना चाहिए, बिल्कुल अलग. एक लंबी छलांग लगाओ. अपने कैरेक्टर को एक अलग बैकग्राउंड, एक अलग दुनिया में ले जाएं. दर्शकों को भी एक अलग दुनिया में ले जाएं. ऐसा ही होना चाहिए.” वहीं, उन्होंने पिंकविला से बातचीत करते हुए मूवी को लेकर कहा था कि वो काफी उत्साहित है. एक्टर ने बताया था, उत्साह है, लेकिन इसके साथ-साथ बहुत घबराहट भी है. मुझे कभी-कभी यह भी डर लगता है कि कहीं अंतिम उत्पाद वैसा ही न आ जाए जैसा सोचा गया था. हमें उम्मीदें हैं, लेकिन हमसे ज्यादा दर्शकों को उम्मीदें हैं.’ हेराफेरी और वेलकम के लिए भी उन्होंने काफी लंबा इंतजार किया है. तो हां, मुझे डर लग रहा है.”

Also Read: Shastry Virudh Shastry Movie Review: रिश्तों के उथल पुथल की यह कहानी…पैरेंटहुड पर बड़ा सवाल है उठाती

आखिरी बार फिल्म शास्त्री विरुद्ध शास्त्री में नजर आए थे परेश रावल

3 नवंबर को परेश रावल की फिल्म शास्त्री विरुद्ध शास्त्री सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को प्रभात खबर ने तीन स्टार दिए है. 2017 की बांग्ला की सफल फिल्म पोस्तो की यह फिल्म हिंदी रीमेक है. फिल्मकार शिबू प्रसाद और नंदिता ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म के भी निर्देशक हैं. यह फिल्म पैरेंटहुड के सामायिक मुद्दे पर है, जो कई अहम पहलुओं को सामने ले आती है. फिल्म की कहानी की बात करें तो यह सात वर्षीय मोमोजी की कहानी है, जो अपने माता पिता और दादा दादी के प्यार के बीच में उलझा हुआ है. जब वह तीन महीने का था, तो उसकी तबियत ख़राब होने के बाद उसे उसकी दादी मुंबई से पंचगनी ले आयी थी क्योंकि उसके माता पिता वर्किंग हैं ऐसे में पीछे साढ़े छह सालों से दादी और दादा ही उसकी देखभाल कर रहे हैं. फिल्म काफी इमोशनल करने वाली है और इसमें परेश रावल के अलावा मिमी चक्रवर्ती, अमृता सुभाष, मनोज जोशी, नीना कुलकर्णी और शिव पंडित है.

Next Article

Exit mobile version