बरेली में खेत बना अखाड़ा, गाय के झुंड को लेकर फायरिंग, कई घायल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बरेलीः सीबीगंज थाना क्षेत्र के सराय तल्खी गांव निवासी दर्वेश खेती करते हैं. उनके खेत में चरी (जानवर चारे) की फसल खड़ी है. चरी की फसल में गाय का झुंड घुस गया. इसको दर्वेश ने खेत से निकाल दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही गाय का झुंड दोबारा घुस गया.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव में स्थित एक खेत में गाय का झुंड घुस गया. गाय के झुंड ने फसल को बर्बाद कर दिया. किसान ने गाय के झुंड को भगाया. इसको लेकर दो पक्ष आमने- सामने आ गए. जहां जमकर मारपीट हुई. जिसके चलते कई लोग घायल हो गए.आरोपी पक्ष ने फायरिंग की. इसके बाद फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
शहर के सीबीगंज थाना क्षेत्र के सराय तल्खी गांव निवासी दर्वेश खेती करते हैं. उनके खेत में चरी (जानवर चारे) की फसल खड़ी है. चरी की फसल में गाय का झुंड घुस गया. इसको दर्वेश ने खेत से निकाल दिया. लेकिन कुछ देर बाद ही गाय का झुंड दोबारा घुस गया. इसको लेकर गांव के ही चमन सिंह, विनोद और प्रमोद ने विरोध किया. इन लोगों ने अपने जानवर भी दर्वेश के खेत में छोड़ दिए.
पांच आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पशुओं के फसल खाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया. दर्वेश और उसके परिवार के राजेंद्र की पिटाई कर दी. पीड़ित ने आरोपी चमन, विनोद, प्रमोद और उनके बेटे अमन, नितिन ने लाठी-डंडों से पिटाई की. आरोपियों के हमले से राजेंद्र का पैर टूट गया. इसके साथ ही दर्वेश को भी चोट आई हैं. राजेंद्र और दर्वेश की पिटाई की सूचना गांव में पहुंची. इससे गांव से तमाम लोग आ गए. इसके बाद आरोपी फायरिंग कर फरार हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके साथ ही 5 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है, लेकिन फायरिंग से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया.
Also Read: बरेली में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा- पहले झुमके से थी बरेली की पहचान, अब विकास और भोले नाथ से जानेंगे लोग
गाय से बर्बाद हुई फसलें
बरेली में गाय के झुंड से फसलें बर्बाद हो रही हैं. इससे किसान काफी परेशान हैं. किसानों को रात भर फसलों की निगरानी करनी पड़ रही है. बताया जाता है कि यह गाय लोग छोड़ देते हैं.इससे ही जंगल में गाय की संख्या बढ़ रही है.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली