20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ 59,018 रुपये में आती है Hero की ये किफायती बाइक, लंबी दूरी 83 kmpl का माइलेज

हीरो एचएफ 100 बाइक में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 8.02 पीएस और 8.05 एनएम है. इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया गया है.

Hero HF 100 Affordable bike: भारत में लंबी दूरी का सफर तय करने वाली कई मोटरसाइकिलें आती हैं. इनमें कई महंगी भी हैं, तो कुछ सस्ती भी. लंबी दूरी वाली मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों में बजाज, होंडा, रॉयल एनफील्ड, केटीएम आदि शामिल हैं, लेकिन हीरो मोटोकॉर्प ने किफायती और लंबी दूरी तय करने वाली मोटरसाइकिल हीरो एचएफ 100 बनाई है. यह कम कीमत वाली अधिक माइलेज देने वाली बाइक है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस बाइक पर कंपनी फाइनेंस की भी सुविधा देती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

हीरो एचएफ 100 की कीमत

भारत के एक्स-शोरूम में हीरो एचएफ 100 की कीमत 55,800 रुपये से शुरू होती है. यह मोटरसाइकिल केवल बाजार में केवल एक वेरिएंट स्टैंडर्ड में उपलब्ध है.

हीरो एचएफ 100 का इंजन और ट्रांसमिशन

हीरो एचएफ 100 बाइक में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 8.02 पीएस और 8.05 एनएम है. इसमें 4-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स के साथ वेट मल्टीप्लेट क्लच दिया गया है. इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 109 किलोग्राम है.

हीरो एचएफ 100 के सस्पेंशन और ब्रेक्स

हीरो एचएफ 100 बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ इसमें 2-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इस मोटरसाइकिल में अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिसके आगे और पीछे की तरफ 2.75-18 सेक्शन टायर्स चढ़े हुए हैं.

Also Read: रतन टाटा… आंदोलन की कोख से पैदा हुई सपनों की कार! अब विरोधियों को देगी Electric का तगड़ा झटका

हीरो एचएफ 100 का माइलेज और फीचर्स

माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि हीरो एचएफ 100 बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को एआरएआई द्वारा प्रमाणित किया गया है.वहीं, इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एक्ससेंस टेक्नोलॉजी, इंजन कट ऑफ, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, आई3एस टेक्नोलॉजी, और हैलोजन हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Also Read: गर्लफ्रेंड सी क्यूट और Tata Nano से भी छोटी है ये सस्ती Electric Car, कम पैसे में मौज-मस्ती भरपूर

कैसे कराएं फाइनेंस

अगर आप इस माइलेज बाइक को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 9 हजार रुपये का बजट है, तो आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं. बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 59,979 रुपये का लोन जारी कर सकता है. लोन जारी होने के बाद आपको हीरो एचएफ 100 की डाउन पेमेंट के लिए 9 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद हर महीने 1,927 रुपये की मासिक ईएमआई अगले 3 साल तक जमा करानी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें