Loading election data...

Exclusive : हीरो Passion Plus मचा रही धूम, नए फीचर्स, लुक और डिजाइन से बढ़ा क्रेज, देखिए VIDEO

हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Passion Plus को बीएस6 मानक पर बाजार में री-लॉन्च किया है. उन्होंने बताया कि इस नए वेरिएंट के लुक, फीचर्स और डिजाइन को देखकर ग्राहक काफी आकर्षित हो रहे हैं. मार्केट में डिमांड अधिक है.

By KumarVishwat Sen | July 26, 2023 1:34 PM

Hero Passion Plus : हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जून, 2023 में लॉन्च की गई Hero Passion Plus बाइक घरेलू बाजार में धूम मचा रही है. यह हीरो मोटोकॉर्प की Passion सीरीज का नया वेरिएंट है. कंपनी की ओर से इसे री-लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले, बाजार में Hero Passion बीएस3 उपलब्ध थी. देश में गाड़ियों के इंजनों का स्टैंडर्ड बढ़ने के साथ ही कंपनी ने 2017 में बंद कर दिया था. अब कंपनी ने Hero Passion Plus को बीएस6 मानक पर लॉन्च किया है. इस वेरिएंट में जोड़े गए फीचर्स, इसके डिजाइन और लुक ने इसका क्रेज बढ़ा दिया है और इसे चाहने वाले पुराने ग्राहक एक बार फिर इस नए वर्जन की ओर आकर्षित होने लगे हैं. इस बारे में प्रभात खबर डॉट कॉम ने रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑटोमोबाइक्स हीरो के प्रबंधक मयंक जैन और इंट्रोड्यूसर राजीव रंजन से बात की. वीडियो के जरिए जानिए Hero Passion Plus की खासियत…

बढ़ रही Hero Passion Plus की डिमांड

रांची के ऑटोमोबाइक्स हीरो के प्रबंधक मयंक जैन ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Passion Plus को बीएस6 मानक पर री-लॉन्च किया गया है. उन्होंने बताया कि इस नए वेरिएंट के लुक, फीचर्स और डिजाइन को देखकर ग्राहक काफी आकर्षित हो रहे हैं. मार्केट में डिमांड अधिक है. उन्होंने बताया कि अब मानसून ऑफर्स का वक्त आने वाला है. ऐसे में उम्मीद यह की जा रही है कि मानसून ऑफर्स के दौरान मार्केट में इसकी मांग और बढ़ेगी.

पैशन प्लस के स्पेसिफिकेशन

ऑटोमोबाइक्स हीरो के सेल्स मैनेजर राजीव रंजन ने बताया कि Hero Passion Plus का इंजन 97.2 सीसी का है. इसमें पावर 8.02 पीएस है. इसका टॉर्क 8.05 एनएम और ब्रेक्स में ड्रम लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें टायर ट्यूबलेस है और एक सिलेंडर लगा है.

पैशन प्लस के फीचर्स

राजीव रंजन ने बताया कि Hero Passion Plus में डिजिटल एनालॉग क्लस्टर में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गेज, i3S बटन, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, हेडलाइट इंडिकेटर और टर्न इंडिकेटर्स लगे हैं, जिससे इस राइड करने में आसानी होती है. इसके साथ ही, इस मोटरसाइकिल में इंटिग्रेटेड मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी लगा है, जिससे बाइक राइडर सफर के दौान भी अपने मोबाइल फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा, Hero Passion Plus के साइड स्टैंड कटऑफ लगा हुआ है. बाइक को खड़ा करने के बाद जैसे ही आप साइड स्टैंड पर गाड़ी खड़ी करते हैं और बिना स्टैंड उठाए गाड़ी स्टार्ट करेंगे, तो इंजन स्टार्ट हो जाएगा, लेकिन गियर बदलते गाड़ी बंद हो जाएगी।

इंजन और पावर

उन्होंने बताया कि नई Hero Passion Plus में 100cc का BS-VI और OBD-2 कंप्लायंट इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 5.9 किलोवॉट का पावर आउटपुट और 6000 rpm पर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी के लिए यह मोटरसाइकिल पेटेंटेड i3S टेक्नॉलॉजी से लैस है.

Also Read: Hero Passion Plus: नये अवतार में बेहतर फीचर्स के साथ आयी पैशन प्लस मोटरसाइकिल, देखें कीमत और खूबियों की डीटेल

पैशन प्लस की कीमत

उन्होंने बताया कि नई पैशन प्लस की एक्स शोरूम प्राइस 76,011 रुपये रखी गई है और अब यह देशभर के हीरो मोटोकॉर्प डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. नयी पैशन प्लस मोटरसाइकिल को स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक, ब्लैक के साथ नेक्सस ब्लू और ब्लैक के साथ हेवी ग्रे जैसे 3 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Next Article

Exit mobile version