झारखंड के नंबर प्लेट वाली कार से 19 करोड़ की हेरोइन जब्त, मालदा में एसटीएफ ने की कार्रवाई

प्रदीप जेवियर तिरके दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर एवं सैमुअल ल्हूनमिन्हुंग खुंगसाई मणिपुर के चुराचंदपुर जिले का निवासी है. इनके पास से एक महंगी कार जब्त हुई है. इसमें झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है. एसटीएफ की टीम ने इस कार को भी जब्त कर लिया है.

By Mithilesh Jha | August 13, 2023 10:53 PM

गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने मालदा जिले के वैष्णव नगर इलाके में अभियान चलाकर 19 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन के साथ दो ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम प्रदीप जेवियर तिरके (41 वर्ष) और सैमुअल ल्हूनमिन्हुंग खुंगसाई (29) बताया गया है.

प्रदीप जेवियर तिरके दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर एवं सैमुअल ल्हूनमिन्हुंग खुंगसाई मणिपुर के चुराचंदपुर जिले का निवासी है. इनके पास से एक महंगी कार जब्त हुई है. इसमें झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है. एसटीएफ की टीम ने इस कार को भी जब्त कर लिया है. दोनों आरोपियों को रविवार को स्थानीय मालदा सीजेएम की विशेष अदालत में पेश करने पर दोनों को एसटीएफ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

  • मणिपुर से महंगी गाड़ी में ड्रग्स सप्लाई करने आया था यह गिरोह

  • इनके पास से झारखंड के नंबर प्लेट लगी कार एसटीएफ ने किया जब्त

  • गिरफ्तार आरोपियों में एक सोनारपुर तो दूसरा मणिपुर का रहनेवाला

एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि मणिपुर में सक्रिय ड्रग्स सप्लाई करनेवाले गिरोह के सदस्य बड़े पैमाने पर ड्रग्स सप्लाई करने के लिए इकट्ठा होनेवाले हैं. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने गुप्त अभियान चलाकर वैष्णव नगर में एक महंगी कार को रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान कार के भीतर से कागज के पैकेटों में बंद 19 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन जब्त की गयी है. इसके बाद गिरोह के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. वे किसे यह ड्रग्स सप्लाई करनेवाले थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: बंगाल: 65 करोड़ के ड्रग्स, 20 लाख कैश बरामद, तीन राज्यों में छापामारी, ड्रग्स रैकेट के 6 सदस्य अरेस्ट

Next Article

Exit mobile version