एक करोड़ रुपये के हेरोइन की हो रही थी सप्लाई, बंगाल एसटीएफ ने यूपी के ड्रग्स सप्लायर को दबोचा

यूपी के बाराबंकी के निवासी के अलावा उत्तर 24 परगना के बनगांव के रहनेवाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया. हेरोइन कहां से लाये थे, किसने किया था उन्हें सप्लाई, इस बारे में पूछताछ हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2023 4:35 PM

कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर एक करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ तीन ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शकील अहमद, सुमन घोष और रफीक कुरैशी बताये गये हैं. शकील यूपी के बाराबंकी एवं अन्य दो आरोपी उत्तर 24 परगना के बनगांव इलाके का रहनेवाला है. इनके कब्जे से बरामद ड्रग्स की मार्केट में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी है.

कैसे हुआ खुलासा

एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि उत्तर 24 परगना के बैरकपुर कमिश्नरेट के अंतर्गत कल्याणी एकेसप्रेस वे में कुछ ड्रग्स सप्लायर ड्रग्स की डीलिंग के सिलसिले में वहां पहुंचनेवाले हैं. इस जानकारी के आधार पर एसटीएफ की टीम ने वहां होनेवाली सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी थी. अचानक मंगलवार देर रात को मुसलमान पाड़ा इलाके के निकट कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधि करते देखा गया. तुरंत उन्हें पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर वे भागने की कोशिश करने लगे. इसके बाद तीनों को पकड़कर उनके पास मौजूद सामान की तलाशी लेने पर भीतर से शुद्ध हेरोइन एवं हेरोइन बनाने में इस्तेमाल होनेवाला बेश कीमती केमिकल एवं नशीला पदार्थ जब्त किया गया. उक्त सामान की कुल कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बतायी गयी. सभी हेरोइन को जब्त कर लिया गया है. वे कहां से यह हेरोइन लेकर आये थे, उन्हें किसने यह सप्लाई किया था, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: आज अमिताभ बच्चन को राखी बांधेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कल होंगी I-N-D-I-A की बैठक में शामिल
यूपी में सप्लाई के लिए लेने आये थे हेरोइन

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यूपी के बाराबंकी के निवासी शकील अहमद ने बताया कि वह बंगाल के बांग्लादेश सीमा से सटे बनगांव के निवासी दोनों सप्लायरों से यह ड्रग्स लेकर यूपी लौटनेवाले थे, वे यूपी में इन ड्रग्स की सप्लाई करनवाले थे. इसके पहला बंगाल पुलिस के एसटीए्फ की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ कर नयी जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं

Next Article

Exit mobile version