19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heropanti 2/ Runway 34 BO Collection Day 1: हीरोपंती 2 का नहीं चला जादू, रनवे 34 ने की धीमी शुरुआत

अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती-2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाया. फिल्म ने पहले दिन काफी कम का कलेक्शन किया है.

Heropanti 2/ Runway 34 Box Office Collection Day 1: बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म ‘हीरोपंती-2′ (Heropanti 2) रिलीज हुई. इसके साथ ही अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘रनवे 34(Runway 34) सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हालांकि दोनों फिल्मों का जादू टिकट खिड़की पर नहीं चला. ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों की काफी कम कमाई हुई है.

हीरोपंती-2 और रनवे 34 का नहीं चला जादू

अजय देवगन की रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती-2’ बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई. उम्मीद थी कि साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती 2 टिकट खिड़की पर अपना जादू चलाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. कुछ ऐसा ही हाल अजय देवगन की फिल्म के साथ हुआ. दोनों मूवीज ने पहले दिन काफी कम का बिजनेस किया.

हीरोपंती-2 और रनवे 34 ने किया इतना का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हीरोपंती 2 ने लगभग 7 करोड़ का बिजनेस किया, जबकि रनवे 34 ने 3-3.25 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि वो वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. ऐसी उम्मीद की जा रही है की ईद की छुट्टियों में मूवीज अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

Also Read: Runway 34 Movie Review: मनोरंजन की ऊंची उड़ान भरती है रनवे 34, पढ़ें पूरा रिव्यू
ऑनलाइन लीक हुई हीरोपंती-2

अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘हीरोपंती-2’ में तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी थे. रिलीज के दिन ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई. तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम पर मूवी लीक हो गई है और लोग इसे डाउनलोड भी कर रहे है. ऑनलाइन लीक होने से फिल्म को गहरा नुकसान हो सकता है.

केजीएफ चैप्टर 2 का जादू बरकरार

वहीं, यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने दूसरे सप्ताह में भी अपना जादू चलाया. रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, #KGF2 अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर है… शानदार सप्ताह 2, ₹75 करोड़+ शानदार… आज [तीसरे शुक्र] ₹350 करोड़ को पार कर जाएगा. [सप्ताह 2] शुक्र 11.56 करोड़, शनि 18.25 करोड़, संडे 22.68 करोड़, सोमवार 8.28 करोड़, मंगल 7.48 करोड़, बुध 6.25 करोड़, गुरु 5.68 करोड़. कुल: ₹348.81 करोड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें