Israel-Hamas War : बेंजामिन नेतन्याहू के अमेरिका जाने के बाद हिजबुल्ला ने इजराइल पर किया अबतक का सबसे घातक हमला

Israel-Hamas War : हिजबुल्ला ने इजराइल पर अबतक का सबसे घातक हमला किया है. बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा.

By Amitabh Kumar | July 28, 2024 1:48 PM
an image

Israel-Hamas War : इजराइल के नियंत्रण वाले इलाके ‘गोलन हाइट्स’ में शनिवार को घातक हमला किया गया. जानकारी के अनुसार, एक फुटबॉल मैदान पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 11 की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं. हमला इजराइल और लेबनान के आतंकी ग्रुप हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला है. अब यहां जंग और भीषण होने की उम्मीद जताई जा रही है.

हिजबुल्ला को चुकानी होगी कीमत

इस हमले के लिए इजराइल ने हिजबुल्ला को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन आतंकी ग्रुप ने इसमें अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से चेतावनी दी गई है कि हिजबुल्ला को इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है. हमले के बाद इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल के नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला बताया है. हमाम के हमले के बाद गाजा में युद्ध जारी है.

हमले में 11 लोगों की मौत

रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि ‘गोलन हाइट्स’ पर हुए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने ‘चैनल 12’ से जानकारी शेयर करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं. हमारे ओर से आगे जो रिएक्शन आएगा उससे सारी बातें क्लियर हो जाएंगी.

Read ALSO : Gaza Genocide: गाजा में तबाही का मंजर,इजराइली हमले में स्कूल बना मौत का घर!

हिजबुल्ला ने क्या कहा

हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से हमले की खबर के बाद कहा कि हमारे किसी ग्रुप ने हमले को अंजाम नहीं दिया है. हिजबुल्ला का हमले से इनकार करना असामान्य बात है. इस हमले से पहले शनिवार को सीमा पार हिंसा हुई थी, जिसमें हिजबुल्ला के तीन लड़ाके मारे गए थे.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जल्द से जल्द अमेरिका से लौटेंगे

इजराइल की सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीमावर्ती गांव कफर किला में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया. हमले के वक्त वहां आतंकवादी मौजूद थे. इजराइल पर हुए घातक हमले के बाद नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं. नेतन्याहू अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. इजराइल पहुंचने के बाद बेंजामिन नेतन्याहू सुरक्षा कैबिनेट की बैठक करेंगे.

रॉकेट दक्षिणी लेबनान से दागा गया

‘चैनल 12’ को एक स्कूल के टीचर ने बात करते हुए बताया कि मृतकों में पांच छात्र शामिल हैं. इजराइली सेना ने कहा कि उसके पास जो खबर है उसके अनुसार, रॉकेट दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से दागा गया था.

Exit mobile version