11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद धनबाद में हाई अलर्ट

झामुमो के धनबाद जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झामुमो ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य सरकार को अस्थिर करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

धनबाद : इडी द्वारा हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किये जाने के बाद धनबाद जिला पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गयी है. सभी थानाें को चौकसी बरतने को कहा गया है. शहर से ग्रामीण इलाके तक पुलिस ने सड़कों पर विशेष चेकिंग शुरू की है. गुरुवार को बुलाये गये झारखंड बंद को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बुधवार की रात उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी एचपी जनार्दनन शहर में हालात का जायजा लेने कई क्षेत्रों का भ्रमण किये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी की सूचना सामने आने के बाद संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी थानाें को अलर्ट मोड पर रखा गया है. शहर के गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड से लेकर पुराना बाजार, बैंक मोड़ व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गयी है. वरीय अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जिन स्थानों पर किसी तरह की घटना होने की संभावना है या विरोध प्रदर्शन हो सकता है, वहां विशेष निगरानी रखी जाये.

झामुमो प्रवक्ता समीर रवानी बोले : हेमंत की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या

झामुमो के धनबाद जिला प्रवक्ता समीर रवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झामुमो ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राज्य सरकार को अस्थिर करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. जनता सब देख रही हैं. किस तरह से षड्यंत्र कर फंसाया गया है. राज्यपाल संविधान के अनुरूप नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहते हैं. महागठबंधन के पास बहुमत है. विधायक दल के नेता का भी चुनाव कर लिया गया है, परंतु वह इन सबको दरकिनार कर सरकार गठन के दावे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर आने वाले समय में भाजपा का अंत तय है. हम चुप नहीं बैठेंगे. लगातार केंद्र की तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. आने वाले समय में झामुमो सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा.

Also Read: धनबाद : आरसीडी के कार्यपालक अभियंता का पद खाली, गया पुल अंडरपास का टेंडर लटका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें