10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट, श्रद्धालुओं के मार्ग में गड्ढा मिलने पर दर्ज होगी FIR

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बरेली मंडल में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट किया गया है. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों की आठ टीमें गठित की हैं. कांवड़ियों की सुरक्षा से लेकर आने जाने वाले रास्तों पर कड़ा पहरा रहेगा.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल की मंडलायुक्त (कमिश्नर) सौम्या अग्रवाल ने सावन को लेकर कमिश्नरी सभागार में बैठक की. उन्होंने निर्माण विभाग के इंजीनियरों को चेतवानी दी. बोलीं, कांवड़ियों के मार्ग (रास्तों) की कोई भी सड़क खुदी नहीं होनी चाहिए. अगर, सड़क खुदी मिली, तो उसे प्राथमिकता के आधार पर तुरंत सही करा लें. इसके बाद भी सड़क खुदी मिली, तो सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतवानी दी.

उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी और ग्रामीण को भी सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए. कमिश्नर ने चीफ इंजीनियर विद्युत को बिजली के झूलते और लटकते तार सही कराने को कहा. कांवड़ियों के मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था को 08 टीम गठित करने की बात कहीं. बोलीं, संयुक्त तीन जनपद के सभी चारों बॉर्डरों का निरीक्षण करने को कहा. इसमें पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल निगम समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल अधिकारियों के नाम और मोबाइल नंबर की सूची अपर आयुक्त न्यायिक को बैठक के बाद मुहैया कराने को कहा है.

6 जुलाई तक रिपोर्ट तलब

कमिश्नर ने कहा कि यह टीम सभी रूट का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर लें. यह रिपोर्ट संयुक्त रूप से तैयार की जानी चाहिए. अगर, निरीक्षण में कमियां मिले, तो उसकी रिपोर्ट 6 जुलाई यानी गुरुवार को 11 बजे तक अपर आयुक्त न्यायिक को उपलब्ध करा दें. कमिश्नर ने आगे कहा कि बदायूं बॉर्डर से कैंट, बुखारा रोड से फरीदपुर, कैंट से बनखंडी नाथ मंदिर, पशुपतिनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वर नाथ अलखनाथ मंदिर, अलखनाथ, तिरुपति नाथ मंदिर, बदायूं रोड से नवाबगंज की ओर जाने वाले मार्ग, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर टोल प्लाजा से बाईपास मीरगंज आदि मार्गों का निरीक्षण करें. इसके बाद गुरुवार को रिपोर्ट दें.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें