WB News : हाइकोर्ट ने इडी से पूछा, 5000 पन्नों के दस्तावेज से क्या मिली जानकारी

जज ने केंद्रीय एजेंसी को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद सारी संपत्तियां कैसे हो गयीं? इतने कम समय में कैसे इतनी संपत्ति बढ़ गयी? फिर उसी समय नियुक्ति भ्रष्टाचार का भी मामला सामने आया था.

By Shinki Singh | December 13, 2023 4:06 PM
an image

कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने लीप्स एंड बाउंड्स मामले में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को अपनी संपत्ति का ब्यौरा जमा करने का निर्देश दिया था और इसके बाद अभिषेक बनर्जी ने 5000 पन्नों के दस्तावेज इडी के समक्ष पेश किये हैं. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने इडी से पूछा कि दस्तावेजों से क्या जानकारी मिली है. इस पर इडी अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि 5000 पन्नों में दस्तावेज पेश किये गये हैं, जिसकी जांच में समय लग रहा है. इनकी जांच करने के बाद जरूरत पड़ने पर इडी उन्हें दोबारा बुलायेगी.

जस्टिस अमृता सिन्हा ने सवाल उठाया कि अगर कुछ नहीं है, तो इतने सारे दस्तावेज कहां से आये? हालांकि, इडी ने मंगलवार को अदालत को बताया कि अब तक सभी दस्तावेजों की जांच पूरी नहीं हुई है. मंगलवार को नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई में जस्टिस सिन्हा ने पूछा कि इतने सारे दस्तावेज कैसे आये? क्या इतने सारे दस्तावेजों से कुछ भी जानकारी नहीं मिली? क्या आपने उनकी जांच की है? जज ने इतने पैसे के स्रोत का भी सवाल उठाया. जज ने केंद्रीय एजेंसी को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद सारी संपत्तियां कैसे हो गयीं? इतने कम समय में कैसे इतनी संपत्ति बढ़ गयी? फिर उसी समय नियुक्ति भ्रष्टाचार का भी मामला सामने आया था. जस्टिस अमृता सिन्हा ने कहा कि देखें कि क्या इनके बीच कोई संबंध है.

Also Read: WB SSC : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया आदेश,
एसएससी के 5578 अभ्यर्थियों की जल्द होगी नियुक्ति

इडी की ओर से बताया गया है कि सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक सांसद ने दस्तावेज में बताया कि ‘लीप्स एंड बाउंड्स’ कौन सी कंपनी है, क्या उत्पादन करती है. इडी का दावा है कि उनके पास बहुत सारी जानकारी है, जिसे वे सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंपना चाहते हैं. इडी ने कोर्ट को बताया कि अभिषेक बनर्जी ने पांच हजार पन्नों के दस्तावेज जमा किये हैं. इडी 14 दिसंबर को रिपोर्ट सौंपेगी और 20 दिसंबर को सीबीआई रिपोर्ट देगी. गौरतलब है कि इससे पहले इसी मामले में इडी को जज के कड़े सवालों का सामना करना पड़ा था. कोर्ट ने ‘लीप्स एंड बाउंड्स’ संस्था से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ करने का आदेश दिया था. बाद में अभिषेक बनर्जी ने संपत्ति से संबंधित 5000 पन्नों के दस्तावेज जमा किये हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी ने भाजपा पर किया कटाक्ष कहा, हम राजनीति पर कम विकास पर ज्यादा करते है विश्वास

Exit mobile version