21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में और चार सप्ताह के लिए केंद्रीय बलों को रखा जा सकता है या नहीं,हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

पहले हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अगले 10 दिन तक केंद्रीय सुरक्षा बल रखने का आदेश दिया था, जो अवधि 22 जुलाई को समाप्त हो रही है.

कोलकाता, अमर शक्ति : पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से ही राज्य के विभिन्न जिलों में हिंसा जारी है. पंचायत चुनाव भी अब हो चुका है, लेकिन बावजूद इसके हिंसा की घटनाएं कम नहीं हुई हैं. ऐसे में कलकत्ता हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि राज्य में जिस प्रकार की परिस्थिति है, यहां केंद्रीय बलों को और चार सप्ताह तक रखा जा सकता है या नहीं. कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम व न्यायाधीश हिरणमय भट्टाचार्य की खंडपीठ ने इस संबंध में केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने अदालत में कहा कि राज्य के कई हिस्सों में अभी भी हिंसा की घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में केंद्रीय सुरक्षा बल अगर यहां से चली जाती है, तो समस्या पैदा हो जायेगी.

केंद्रीय सुरक्षा बल रखने की अवधि 22 जुलाई को हो रही है समाप्त

गौरतलब है कि इससे पहले हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद अगले 10 दिन तक केंद्रीय सुरक्षा बल रखने का आदेश दिया था, जो अवधि 22 जुलाई को समाप्त हो रही है. अब केंद्रीय सुरक्षा बलों को और यहां रखा जा सकता है या नहीं, इसका निर्णय केंद्र सरकार करेगी. इसलिए हाइकोर्ट ने केंद्र सरकार से इस बारे में जवाब मांगा है. बताया गया है कि सोमवार को इस संबंध में केंद्र सरकार अपना जवाब देगी.

Also Read: कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी के रिश्तेदार व यूनिवर्सिटी अफसर से ठगी, चार साइबर क्रिमिनल अरेस्ट
चुनाव के बाद मिली संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारी

वहीं, हाइकोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती के लिए बीएसएफ के आइजी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया था. नोडल ऑफिसर की ओर से शुक्रवार को हाइकोर्ट में हलफनामा जमा कर बताया गया है कि पंचायत चुनाव समाप्त होने के तीन दिन बाद उन्हें संवेदनशील बूथों के बारे में जानकारियां दी गयीं. राज्य में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव था और उन्हें 11 जुलाई को पत्र देकर बताया गया कि पंचायत चुनाव के दौरान 4876 बूथ संवेदनशील हैं.

Also Read: कलकता हाइकोर्ट : चुनाव के दिन अपने बूथ के 200 मीटर के दायरे में ही रहेंगे शुभेंदु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें