UP News: नीट परीक्षा में हाई हील से हुई दिक्कत, छात्रों की उतरवाई गयी बेल्ट, सिर्फ टीशर्ट वालों को दिया प्रवेश

आगरा में दोपहर 2 बजे से 12 केंद्रों पर करीब 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को नीट परीक्षा में शामिल होना था. जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया करीब 1 बजकर 30 मिनट तक रखी गई. 1 बजकर 30 मिनट के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.

By Radheshyam Kushwaha | May 7, 2023 5:28 PM
an image

आगरा. आगरा के 12 परीक्षा केंद्रों पर करीब 10 हजार से ज्यादा नीट के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान परीक्षार्थियों को काफी कड़ी प्रवेश प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. नीट की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों की काफी सघन तलाशी ली गई. जहां एक तरफ छात्रों के बेल्ट और जूते उतरवा लिए गए. वहीं दूसरी तरफ छात्राओं की ऊंची हील वाली सेंडल और ज्वेलरी भी उतरवा लिए गए. साथ ही किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक समान को ले जाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई थी. परीक्षार्थियों को फुल बाजू के कपड़े पहनने पर भी प्रतिबंध लगा हुआ था. जिसकी वजह से छात्र-छात्राएं हाफ टीशर्ट पहनकर परीक्षा देने पहुंचे.

छात्रों की उतरवाई गयी बेल्ट

आगरा में दोपहर 2 बजे से 12 केंद्रों पर करीब 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों को नीट परीक्षा में शामिल होना था. जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया करीब 1 बजकर 30 मिनट तक रखी गई. 1 बजकर 30 मिनट के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया. वहीं जो परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंचे उनकी काफी कड़ी तलाशी भी ली गई. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे कई परीक्षार्थी ऐसे थे जो बेल्ट पहन कर आए थे. प्रवेश प्रक्रिया के दौरान ऐसे छात्रों की बेल्ट उतरवा ली गई. साथ ही जो छात्र चैन वाले कपड़े पहन कर आए थे उन्हें भी उतरवा लिया गया. हाथों में स्मार्ट वॉच पहने छात्रों को रोक दिया गया और किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जिसमें मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच, आदि सामान को बाहर ही जमा करा दिया गया. जो छात्र छात्राएं फुल बाजू के कपड़े पहन कर आए थे उनको भी प्रवेश से रोक दिया गया.

Also Read: मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, दो गाड़ियों के बीच टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई जख्मी
परीक्षार्थियों को काफी कड़ी प्रवेश प्रक्रिया से गुजरना पड़ा

वहीं तमाम छात्राएं ऐसी थी जो हाई हील के सैंडल पहन कर आई थी. उनके सैंडल को प्रवेश द्वार पर ही उतरवा दिया गया. साथ ही हेयर बैंड, ताबीज, स्कार्फ, अंगूठी, कड़ा, कान के बुंदे, नाक की लौंग, गले का हार, बिल्ला, कलाई घड़ी, ब्रेसलेट और अन्य मेटलिक सामान को प्रवेश द्वार के बाहर ही उतरवा लिया गया. नीट परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा चल चौबंद व्यवस्था की गई थी. ऐसे में आगरा के 12 सेंटर जिसमें सैंट मार्क्स पब्लिक स्कूल, न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर, सुमित राहुल गोयल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कमला नगर, गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय नंबर 1, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, मदर आरडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल पर 2:00 बजे परीक्षा शुरू हुई जो कि 5:20 पर समाप्त होगी.

Exit mobile version