West Bengal: कल ब्रिगेड में माकपा की सभा को लेकर रहेगी उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

रविवार को कोलकाता के हावड़ा व सियालदह के अलावा खिदिरपुर, जादवपुर और श्यामबाजार से बड़ी संख्या में रैली निकलकर माकपा समर्थक ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होने पर 100 नंबर डायल करने पर मदद मिलने का आश्वासन दिया गया है.

By Shinki Singh | January 6, 2024 3:53 PM
an image

पश्चिम बंगाल में रविवार यानि सात जनवरी को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में माकपा के युवा संगठन द्वारा बुलायी गयी सभा को लेकर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि रविवार को ब्रिगेड में कोलकाता पुलिस की तरफ से दो डिप्टी कमिश्नर (डीसी) रैंक के अधिकारी की निगरानी में 500 अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. पूरे ब्रिगेड मैदान के आसपास सफेद पोशाक में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस की 20 की संख्या में पेट्रोलिंग टीम मध्य कोलकाता में तैनात रहेगी. हावड़ा व सियालदह के पास पुलिस असिस्टेंट बूथ तैयार किये गये हैं.

रैली निकालकर माकपा समर्थक व कार्यकर्ता पहुंचेंगे ब्रिगेड

दूसरी तरफ, रविवार सुबह नौ बजे से ही पूरे महानगर के पांच अलग स्थानों से रैली निकालकर माकपा समर्थक व कार्यकर्ता ब्रिगेड पहुंचेंगे. इसके लिए प्रत्येक थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रहेगी. किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या होने पर 100 नंबर डायल करने पर मदद मिलने का आश्वासन दिया गया है. गौरतलब है कि रविवार को कोलकाता के हावड़ा व सियालदह के अलावा खिदिरपुर, जादवपुर और श्यामबाजार से बड़ी संख्या में रैली निकलकर माकपा समर्थक ब्रिगेड परेड ग्राउंड पहुंचेंगे.

Also Read: West Bengal :बंगाल में सीटों के बंटवारे पर अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान,’ममता बनर्जी से सीट की भीख नहीं मांगी’
ब्रिगेड सभा को लेकर जामुड़िया से निकली बाइक रैली

सात जनवरी को कोलकाता में माकपा की ब्रिगेड सभा होनी है. इसे सफल बनाने के लिए जामुड़िया में बाइक रैली निकाली गयी, जो जामुड़िया बोरो-एक के अधीन 13 वार्डों से गुजरते हुए दामोदरपुर स्थितअजय वेस्ट माकपा पार्टी कार्यालय के पास जाकर समाप्त हुई. कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होनेवाली सभा के लिए अधिकाधिक लोगों को जुटाना है. लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह बाइकर रैली निकाली गयी. राज्य में बेरोजगारी बढ़ गयी है, नये कल-कारखाने नहीं खुल रहे हैं. इससे यहां के युवा बेकार बैठे हुए हैं. जबकि राज्य की सत्ताधारी पार्टी के नेता अपनी झोली भरने में लगे हैं. अगले चुनाव में पश्चिम बंगाल की जनता इसका कड़ा जवाब देगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल :तृणमूल नेताओं में बुजुर्ग बनाम नई पीढ़ी पर छिड़ी तकरार,ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे अभिषेक बनर्जी

Exit mobile version