कोलकाता में कांस्टेबल को रौंदकर सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय की रेलिंग पर चढ़ी मिनी बस, 19 घायल
कोलकाता में सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय की रेलिंग से टकराई मिनी बस, कांस्टेबल की मौत, 19 घायल
कोलकाता (विकास गुप्ता): कोरोना लॉकडाउन में बस चलाने की छूट के पहले ही दिन कोलकाता स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय के गेट पर एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार मिनी बस ने बाइक को रौंद डाला और फोर्ट विलियम के गेट के पास रेलिंग पर चढ़ गयी. इसमें मिनी बस में सवार कम से कम 19 लोग घायल हो गये. पुलिस की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया.
कोलकाता पुलिस ने बताया कि दुर्घटना दिन में करीब 12:05 बजे रेड रोड पर सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय पोर्ट विलियम के पास हुई. मैदान थाना क्षेत्र के जे एंड एन आइलैंड के निकट मटियाबुर्ज से हावड़ा की ओर से जा रही एक मिनी बस (WB 09 1996) ने मोटरसाइकल (WB 34AB 6253) को अपनी चपेट में ले लिया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रेलिंग को तोड़ते हुए उस पर चढ़ गयी.
मिनी बस में सवार करीब 19 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गये. सभी को पास के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. मोटरसाइकिल चला रहे विवेकानंद डाब (45) को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक विवेकानंद डाब कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल था. वह झारग्राम के रघुनाथपुर का रहने वाला था.
Also Read: बंगाल अनलॉक के पहले ही दिन भीषण सड़क हादसा, कांस्टेबल की मौत, 19 घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार मिनी बस के चालक ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही मोटरसाइकिल को रौंदते हुए बस रेलिंग पर चढ़ गयी. काफी देर तक बाइक पर सवार कांस्टेबल बस के नीचे छटपटाता रहा. क्रेन की मदद से बस को रेलिंग से उतारा गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में कम से कम 35 लोग सवार थे, जो कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. सरकार ने सीट से आधी संख्या में यात्रियों को ले जाने की अनुमति दी है. दुर्घटनाग्रस्त मिनी बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दुर्घटना के बाद पुलिस की मदद के लिए वहां ड्यूटी में तैनात सेना के जवान भी पहुंच गये थे.
Also Read: बंगाल में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 15 घायल, पांच की हालत गंभीर
बस में से घायल लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला गया और एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ देर के बाद पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा भी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना की जांच के निर्देश दिये. उन्होंने बस की स्पीड का पता लगाने और आवश्यक कार्रवाई करने के भी आदेश दिये हैं.
चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज
मिनी बस के चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या की धारा 304ए लगायी गयी है. दुर्घटना में बस चालक भी घायल हो गया है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राजधानी कोलकाता में एक-दूसरे से आगे निकलने और ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर लेने की होड़ मिनी बसों में मची रहती है. इसकी वजह से दुर्घटना हो जाती है.
Posted By: Mithilesh Jha