तेज रफ्तार ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित, खेत में पलटने से ट्रैक्टर मजदूर की दबकर मौत, ड्राइवर समेत दो गंभीर रूप से घायल
Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अरूण कुमार यादव) : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-सलगा मुख्य पथ स्थित जोको पोखर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर सिकेन्द्र भुइयां की मौत ट्रैक्टर से दबकर हो गयी, जबकि ड्राइवर सचिन कुमार एवं मजदूर अजय भुइयां बुरी तरह से घायल हैं. घायलों का इलाज केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. मृतक व घायलों की पहचान कुठान गांव निवासी के रूप में की गयी है.
Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अरूण कुमार यादव) : झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी-सलगा मुख्य पथ स्थित जोको पोखर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर सिकेन्द्र भुइयां की मौत ट्रैक्टर से दबकर हो गयी, जबकि ड्राइवर सचिन कुमार एवं मजदूर अजय भुइयां बुरी तरह से घायल हैं. घायलों का इलाज केरेडारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया. मृतक व घायलों की पहचान कुठान गांव निवासी के रूप में की गयी है.
इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार सुबह ट्रैक्टर ड्राइवर दो मजदूर समेत ईंट लाने के लिए कुठान की ओर जा रहा था. जाने के क्रम में जोको पोखर के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड के किनारे खेत में जा गिरा. इस ट्रैक्टर के नीचे ड्राइवर समेत दोनों मजदूर दब गये. ट्रैक्टर दुर्घटना में सुरेन्द्र भुइयां ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायल मजदूरों को ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से जेसीबी मशीन के द्वारा निकाला गया.
केरेडारी पुलिस ने घटना स्थल से शव समेत ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद केरेडारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा हैं. केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि चालक की लापरवाही से ये घटना हुई है. शव को कब्जे में कर लिया गया है. पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया जायेगा. परिजनों की शिकायत पर ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra