बरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, दोनों की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

बरेली में बाइक से अपनी रिश्तेदारी में जा रहा मां और बेटे को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. दोनों का शव ट्रक के पहिए में फंस गए. ट्रक करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2023 6:42 AM
an image

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गौटिया निवासी मनोज (30वर्ष), अपनी मां नंदो देवी (55 वर्ष) को बाइक से आंवला के डकोरा गांव में अपनी रिश्तेदारी में लेकर जा रहा था. बरेली-रामपुर रोड पर स्थित झुमका तिराहे पर बुधवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर मां बेटे को कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शव ट्रक के पहिए में फंस गए. यह ट्रक करीब 500 मीटर तक घसीटता चला गया.

आरोपी ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए. पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है. मगर, घर के इकलौते चिराग मनोज की मौत से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों के साथ ही रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

राहगीरों के लगी भीड़, हादसे पर जताया अफसोस

बरेली-रामपुर हाईवे पर हादसा होने के बाद राहगीरों की काफी भीड़ लग गई. राहगीरों ने ट्रक रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भगाने लगा. काफी दूर जाकर ट्रक रोका. इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया. राहगीरों ने हादसे में मां बेटे की मौत के बाद अफसोस जताया.

सगे भाई की भी हादसे में हुई थी मौत

मृतका नंदो देवी के दो बेटे मनोज और केदार थे. केदार की भी कुछ वर्ष पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. उसे भी ट्रक ने कुचला था. बेटे का गम परिवार वाले भुला नहीं पाए थे कि मां बेटे के साथ हादसा हो गया. इसमें दोनों की मौत हो गई. मगर, इस हादसे के बाद मृतक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बरेली: बिना अनुमति खुदाई करने वाले निजी संचार कंपनी के इंजीनियरों पर मुकदमा, जानें कितनी होगी वसूली
पुलिस को तहरीर का इंतजार, ड्राइवर की तलाश

हादसे के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं. पुलिस ने आरोपी ट्रक और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को तहरीर मांगी है. यह तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज होगा. इसके साथ ही पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है. ट्रक के मालिक के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

फरीदपुर में गृहक्लेश में युवक ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ने गृह क्लेश में आकर सुसाइड कर लिया. पिता के डांटने पर मंगलवार को युवक घर से निकल गया था. जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाशा, लेकिन युवक कापता नहीं चला. युवक ने ट्रेन से कटकर जान दे दी. बुधवार को युवक का शव रेलवे लाइन पर मिला. जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की.

दरअसल, फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव नवादा प्रथम निवासी आनंद पाठक (22 साल) पुत्र पातीराम का मंगलवार को अपने घर पर विवाद हो गया था. कहासुनी में पिता ने बेटे को डांट दिया था. जिसके बाद युवक अपने घर से आ गया, परिजनों ने समझा कि गांव में ही गया होगा. मगर, युवक ने फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली.

फतेहगंज पूर्वी इलाके में रेलवे लाइन पर पाई गई स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप मे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बाद में परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. आनंद की मौत के बाद परिवार में एक भाई बचा है. पुलिस का कहना है कि थाने में परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version