21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में लाइन होटल में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक दर्जन लोग घायल, हालत गंभीर

हाजीपुर के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की के पास भीड़ सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक लाइन होटल में घुस गया. इस घटना में चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी. जबकि करीब 12 लोग घायल हुए है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिहार के हाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. एत तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक बुधवार की दोपहर लाइन होटल में घुस गया. इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत मौके पर हो गयी. वहीं 12 लोग घायल हो गए हैं. घायलों की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. जिस वक् हादसा हुआ लाइन होटल में काफी सारे लोग खाना का रहे थे. वहीं होटल के कई कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को नियंत्रित करने में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि ये हादसा पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक की है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिचाई कर दी. इससे उसी हालत भी गंभीर हो गयी. हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि होटल में घुसने से पहले ट्रक ने कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी थी.

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है. इसके साथ ही पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है. मामले में जांच जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया था, हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनीधि की पहल पर मामले को शांत कराया गया. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम कर रही है. चालक को भी पुलिस ने हिरास में ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें