बरेली में टूट कर गिरा हाईटेंशन बिजली का तार, चपेट में आने से छात्रा की मौत, घर में मचा कोहराम

बरेली के अगरास गांव में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर गिरने से छात्रा की मौत हो गयी. देहात के अगरास गांव निवासी जाहिद हुसैन की बेटी सोफिया (11 वर्ष) अपने घर के पास बस्ती में खेल रही थी. इसी दौरान बिजली का तार अचानक पोल से टूट कर गिर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 6:14 PM

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव में 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर पोल (खंबा) से अचानक गिर गया. इससे छात्रा की की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देहात के अगरास गांव निवासी जाहिद हुसैन की बेटी सोफिया (11 वर्ष) अपने घर के पास बस्ती में खेल रही थी. इसी दौरान बिजली का तार अचानक पोल से टूट कर गिर गया.

तार की चपेट में आने से छात्रा की मौत

सोफिया बिजली के तार की चपेट में आने से करंट लग गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गांव के मोहम्मद आरिफ और डॉक्टर मुन्ने ने बिजली विभाग को तुरंत फोन कर बिजली की लाइन बंद कराई. इसके बाद पुलिस और बच्ची के परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. बच्ची की मौत की खबर मिलने पर सोफिया के पिता जाहिद हुसैन, माता जहरा बी और मोहल्ले के शमशुल, शानू अल्वी, मुस्ताक अल्वी, हाजी वकील अहमद, मोहम्मद आरिफ आदि लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने सोफिया का शव जमीन पर पड़ा हुआ देखा. इससे परिवार में कोहराम मच गया.

Also Read: आगरा में 1 करोड़ के ड्राई फ्रूट्स की ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. सोफिया की मौत के बाद उसकी मां जहरा बी और पिता जाहिद हुसैन का रो- रो कर बुरा हाल है. मृतका के पिता जाहिद हुसैन ने बताया कि चार बच्चे हैं. इसमें दो लड़की और दो लड़के हैं. सोफिया दूसरे नंबर की 11 साल की थीं. वह गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी.

Next Article

Exit mobile version