UP News: आगरा में गधों को लेकर थाने पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने लंबी बहस के बाद इस तरह सुलझाया मामला

महेंद्र सिंह ने थाना पिनाहट में बताया कि उसके खेत से दो गधे चोरी हुए थे. जो फिरोजाबाद के अमर सिंह के यहां उसने बरामद कर लिए हैं, लेकिन वह उसे वापस नहीं कर रहा. इसके बाद पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर शनिवार को फिरोजाबाद पहुंची और वहां से दोनों गधों को मैक्स गाड़ी में लेकर पिनाहट थाने आ गई.

By Sanjay Singh | October 15, 2023 1:49 PM

Agra News: चोर, बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस को आगरा में गधों की तलाश में लगा दिया गया. यह मामला आगरा के पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला थरी का है. यहां के एक किसान के गधे अचानक गायब हो गए. किसान ने अपने पाले गए गधों को रामनगर फिरोजाबाद में देख लिया और इसके बाद पुलिस को सूचना दी. उसने चोरी का आरोप लगाते हुए गधों को बरामद करने की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस किसान के गधों को बरामद कर थाने पर ले आई. जहां दोनों पक्षों में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों को एक-एक गधा बांट दिया. थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला थरी कस्बा निवासी महेंद्र पुत्र गंगाराम के मुताबिक कुछ महीने पूर्व उसके पाले गए दो गधे खेतों में चरने गए थे. खेत में चारा खाते समय अचानक से उसके गधे गायब हो गए. किसान के मुताबिक उसने चारों तरफ काफी खोजबीन की, लेकिन गधों का कोई भी पता नहीं चला. इस पर उसने अपने गधों को खोजने के लिए एक नई तरकीब अपनाई और वह नया गधा खरीदने के लिए निकल पड़ा.


गधों की तलाश में दूसरे शख्स के वहां पहुंचा

महेंद्र सिंह लगातार अपने गधों की तलाश में जुटा हुआ था. ऐसे में उसे पता चला कि उसके गधे फिरोजाबाद के रामनगर निवासी किसान अमर सिंह के यहां पर देखे गए हैं. इस पर वह गधा खरीदने के बहाने अमर सिंह के घर पहुंच गया और उसने दोनों गधों को पहचान लिया. किसान महेंद्र सिंह ने अमर सिंह से कहा कि यह दोनों गधे उसके हैं, लेकिन अमर सिंह इस बात से इनकार करने लगा. ऐसे में दोनों लोगों में झगड़ा होने लगा. इसके बाद महेंद्र सिंह वहां से वापस लौट आया और थाना पिनाहट पहुंच गया.

Also Read: नवरात्रि: कानपुर के इस मंदिर में बंद ताले से किस्मत खोलती हैं मां काली, मूर्ति की स्थापना का रहस्य आज भी कायम
गधों को लेकर थाने पहुंची पुलिस

महेंद्र सिंह ने थाना पिनाहट में बताया कि उसके खेत से दो गधे चोरी हुए थे. जो फिरोजाबाद के अमर सिंह के यहां उसने बरामद कर लिए हैं, लेकिन वह उसे वापस नहीं कर रहा. इसके बाद पुलिस पीड़ित की शिकायत के आधार पर शनिवार को फिरोजाबाद पहुंची और वहां से दोनों गधों को मैक्स गाड़ी में लेकर पिनाहट थाने आ गई.

दोनों पक्षों को पुलिस ने इस बात के लिए राजी

ऐसे में अमर सिंह और महेंद्र भी थाने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी. अमर सिंह ने बताया कि यह गधे उसके हैं. बाजार से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदे हैं, उसने बताया था कि यह गधे चोरी के नहीं है. वहीं महेंद्र भी इन गधों को लगातार अपना बता रहा था. ऐसे में गधों को लेकर यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक थाने में चलता रहा और दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे.

काफी देर तक पुलिस ने दोनों पक्षों को समझने का प्रयास किया, लेकिन मामला सुलझाने का नाम नहीं ले रहा था. दोनों लोग अड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को एक-एक गधा ले जाने के लिए समझाया. इसके बाद दोनों पक्ष राजी हो गए और अपने साथ एक-एक गधा ले गए. वहीं गधों को लेकर हुआ यह पूरा घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version