Hima Das Gold Fact Check: हिमा दास ने कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल ? सहवाग ने दे दी बधाई

Hima Das viral video Fact Check हिमा दास का यह वीडियो 2018 में फिनलैंड के टेंपेयर में हुई अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है जब असम की यह धाविका चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2022 8:09 PM
an image

भारत की स्टार धाविका हिमा दास (Hima Das) अचानक सोशल मीडिया में छा गयीं हैं. उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में गोल्ड मेडल के लिए जमकर बधाई दी जा रही है. बधाई देने वालों में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. लेकिन कुछ हर देर बाद सहवाग सहित बधाई देने वालों को अपनी गलती का अहसास हो गया और अपना ट्वीट वापस ले लिया.

हिमा दास का फेक वीडियो वायरल

हिमा दास का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जिसकी वजह से कई लोग गलतफहमी का शिकार हो गए. बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं की शुरुआत से तीन दिन पहले हिमा से जुड़े वीडियो को तीन हजार से अधिक लाइक मिले और इसे छह हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया. ‘पिगासस’ नाम के हैंडल से ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि हिमा दास ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर का स्वर्ण पदक जीता.

Also Read: Commonwealth Games: कॉमनवेल्थ गेम्स में कौन देश लेता है हिस्सा, जानें इस खेल महाकुंभ की कैसे हुई शुरुआत
https://twitter.com/srao7711/status/1553234554718420992

हिमा दास के फेक वीडियो का क्या है सच

हिमा दास का यह वीडियो 2018 में फिनलैंड के टेंपेयर में हुई अंडर-20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है जब असम की यह धाविका चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी थी.

सहवाग ने पहले हिमा दास को बधाई दी, फिर ट्वीट किया डिलीट

हिमा दास के फेक वीडियो का शिकार सहवाग भी हो गए और उन्होंने ट्वीट कर दिया कि इस स्टार धाविका ने राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. इस गलत जानकारी के बारे में जब सहवाग को बताया गया तो उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. क्रिकेटर द्वारा डिलीट किए गए ट्वीट में कहा गया था, क्या शानदार जीत! भारतीय खिलाड़ियों का शानदार आगाज. राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हिमा दास को बहुत बहुत बधाई. फक्र है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में 4 अगस्त को हिमा दास का मुकाबला

राष्ट्रमंडल खेलों की ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएं दो अगस्त से एलेक्जेंडर स्टेडियम में शुरू होंगी. हिमा को 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेना है जो चार अगस्त को होगी. स्पर्धा के सेमीफाइनल और फाइनल क्रमश: पांच और छह अगस्त को होंगे.

Exit mobile version