हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: डॉक्टर राजन सुशांत अब ‘आप’ के साथ, जानें कितने हैं जनता के करीब
Himachal Pradesh Chunav 2022 : साल 2014 की बात करें तो इस वर्ष डॉक्टर राजन सुशांत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. दो साल तक वह इस पार्टी से जुड़े रहे. इसके बाद 31 जनवरी 2016 को उन्होंने 'आप' से इस्तीफा दे दिया.
Himachal Election 2022 : हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चली है. भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी यानी आप भी चुनावी मैदान में है. आप नेता डॉक्टर राजन सुशांत (Dr Rajan Sushant) अपनी पार्टी के पक्ष में वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं. डॉक्टर सुशांत की बात करें तो उन्हें जितनी बार अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ, उससे अधिक वे राजनीतिक दल बदलते नजर आये.
डॉक्टर राजन सुशांत की बात करें तो वे चार बार विधायक, एक बार मंत्री व एक बार सांसद रह चुके हैं. वे अब तक चार बार पार्टियां बदल चुके हैं. दो बार वह आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए और वर्तमान में वे इसी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में वे एक बड़ा नाम है.
एक नजर में उनका सफर
-डॉक्टर राजन सुशांत पहली बार 1982 से 1985 तक विधायक रहे वो भी भाजपा से.
-1985-1990, 1998-2003 व 2007-2009 तक भाजपा के विधायक के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की.
-1998-2003 में भाजपा सरकार के कार्यकाल में वह राजस्व मंत्री के पद पर रहे. 2009 में वह सांसद बने. बाद में पार्टी के खिलाफ कार्य करने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया था.
Also Read: Himachal Pradesh Election 2022: हिमाचल में हर बार करवट बदलता रहा है ‘सत्ता का ऊंट’, जानें जातीय समीकरण
कब थामा ‘आप’ का दामन
साल 2014 की बात करें तो इस वर्ष डॉक्टर राजन सुशांत आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. दो साल तक वह इस पार्टी से जुड़े रहे. इसके बाद 31 जनवरी 2016 को उन्होंने ‘आप’ से इस्तीफा दे दिया. हालांकि इसके बाद वह किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े और साल 2020 में डॉक्टर सुशांत ने पौंग बांध विस्थापितों का साथ लेकर हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी बना ली. 2021 में फतेहपुर उपचुनाव अपनी पार्टी से वे चुनावी मैदान में उतरे. इसके बाद अपनी पार्टी भी छोड़ दी और फिर ‘आप’ का दामन थाम लिया. वर्तमान में वह इसी पार्टी मे हैं.