14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Himachal Election 2022: हिमाचल में कौन होगा CM? रेस में ये नाम सबसे आगे

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, पर मुख्यमंत्री तय करना पार्टी के लिए आसान नहीं रहने वाला है. सीएम पद की रेस में आधा दर्जन से ज्यादा नाम हैं. इनमें से तीन नाम रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं.

Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए तैयारी दिख रही है. मुख्यमंत्री पद के कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस का मज़ाक उड़ाते हुए कहा था कि पार्टी में मुख्यमंत्री पद के कम से कम आठ दावेदार हैं. धर्मशाला के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा था, “कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है जहां कोई भी मुख्यमंत्री बनने का सपना देख सकता है.”

मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नामों की है चर्चा

मुख्यमंत्री पद के लिए तीन नामों की काफी चर्चा हो रही है. इनमें सुखविंदर सिंह सुखू, मुकेश अग्निहोत्री और प्रतिभा सिंह का नाम सामने आया है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhwinder Singh Sukhu) को इस बार प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था. सुक्खू को राहुल गांधी की पसंद माना जाता है. हालांकि उनके राजा वीरभद्र से मतभेद थे और कहा जाता है कि प्रतिभा सिंह उनकी ताजपोशी का पुरजोर विरोध करेंगी. सुक्खू हमीरपुर जिले की नादौन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो जीते तो चौथी बार विधायक बनेंगे.

मुकेश अग्निहोत्री

मौजूदा नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पहले राजा वीरभद्र सिंह सरकार में मंत्री रह चुके हैं. प्रतिभा सिंह के करीबी माने जाते हैं और कहा जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष उनका नाम सीएम के तौर पर आगे कर सकती है. लेकिन ब्राह्मण होना अग्निहोत्री की राजनीतिक कमजोरी के तौर पर देखा जा रहा है. चार बार के विधायक अग्निहोत्री ऊना जिले की हरोली सीट से लड़ रहे हैं.

प्रतिभा सिंह

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. मंडी लोकसभा सीट से सांसद प्रतिभा सिंह ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन वीरभद्र सिंह की विरासत के तौर पर वो सीएम पद का दावा कर सकती हैं क्योंकि कांग्रेस ने राजा वीरभद्र के चेहरे का इस्तेमाल पूरे प्रचार अभियान में किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें